कनीना में अब स्टेट वेयर हाउस के बाद हैफेड की ओर से की जाएगी बाजरा की खरीद

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की नयी आनाज मंडी में बृहस्पतिवार तक 7646 किसानों से 200997 क्विंटल बाजरे की खरीद की चुकी है। मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि बुधवार तक खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस की ओर से बस बाजरे की खरीद की गई। जिसे उठान कर क्षेत्र से बाहर के गोदामों में भेजा गया। बृहस्पतिवार से हैफेड की ओर से बाजरा खरीद कार्य शुरू किया गया है। 2625 रूपये प्रति क्विंटल की दर बाजरा खरीदा जा रहा है। किसानों की सुविधा के लिए मार्केट कमेटी की ओर से संचालित मंडी में दो धर्मकाटें शुरू किए गए हैं। जहां किसानों के बाजरे तथा वाहनों का मापतौल किया जा रहा है। मौसम बारिश का होने पर खरीद एजेंसी ने चिंता व्यक्त की है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *