पृथला, पलवल व बडौली के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 12 दिसंबर को : कृषि उपनिदेशक डा. बाबूलाल
सत्यापन के लिए जरूरी कागजात समेत सेक्टर-2 में सुबह 09 बजे पहुंचने की किसानों से अपील
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल| कृषि उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत वर्ष 2023-24 में किसानों को अनुदान पर दिए गए कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाना है। जिला पलवल के ब्लॉक पलवल, पृथला और बडौली के किसानों का भौतिक सत्यापन उपमंडल अधिकारी पलवल की अध्यक्षता में आगामी 12 दिसंबर 2023 से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह भौतिक सत्यापन प्रात: 09 बजे से सेक्टर-02 के ग्राउंड में किया जाएगा। सहायक कृषि अभियंता अमीन ने बताया कि संबंधित किसान 12 दिसंबर 2023 को स्वयं अपने कृषि यंत्र, आधार कार्ड/पैन कार्ड व ट्रेक्टर की आर.सी. के साथ उपस्थित होवें, ताकि भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द निपटाया जा सके। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर 2023 से केवल ब्लॉक पलवल, पृथला और बडास्ैली के किसानों का भौतिक सत्यापन होगा, शेष बचे हुए खंडों के लिए अलग से सूचना जारी की जाएगी।