अधिकारियों की लापरवाही के कारण लगी कपास की फसल में आग, दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | अग्रसेन चौक स्थित नई अनाज मंडी में पड़ी किसानों की कपास की फसल में मंगलवार देर रात बिजली की तार टूट कर गिरने से आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद आस पास काम कर रहे पल्लेदारों, और किसानों में भगदड़ मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि आग विकराल रूप धारण करती उससे पहले आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। 

होडल गौड़ौता रोड अग्रसेन चौक पर स्थित नई अनाज मंडी में मंडी के मार्केट कमेटी और बिजली विभाग के अधिकारीयो की लापरवाही के कारण बिजली की तार टूटने से नीचे पड़ी कपास की फसल में आग लग गई। चार दिन पहले ही होडल के विधायक हरेंद्र रामरतन अनाज मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे थे और  किसानों को मंडी में होने वाली समस्याओं से रूबरू हुए थे उन्होंने मंडी में किसानों की समस्याओं को सुना और मंडी का निरीक्षण किया । जब वह मंडी का निरीक्षण कर रहे थे तब उन्होंने मंडी में बिजली की तारों को देख कर मंडी के सेकेट्री और बिजली विभाग के कर्मचारियों को बिजली की तारों को ठीक करने के निर्देश दिए थे। लो, लेकिन दोनों विभागों के अधिकारियों ने विधायक के कहने के बाद भी बिजली की तारों को ठीक नहीं करवाया  जिस कारण मंगलवार देर शाम बिजली की तार टूट कर कपास की फसल पर गिर गई और कपास में आग लग गई। कपास की फसल में आग लगते ही किसानों व वहां काम कर रहे मजदूरों में भगदड मच गई। किसान ओर मजदूर आग-आग कहकर चिल्लाने लगे। गनीमत रही कि सही वक्त पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में सफल रही। मंडी के सेकेट्री और बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही एक भयानक हादसे का रूप ले सकती थी। बिजली की तारों की चपेट में कोई व्यक्ति भी आ सकता था। अधिकारियों की लापवाही के कारण एक बड़ा हादसा होते होते टल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *