किसान यूरिया व नैनो डीएपी अपनाएं दो लाख का संकट हरण बीमा मुफ्त पाएं
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | किसानों को डीएपी खाद से छुटकारा दिलाने तथा नैनो यूरिया व नैनो डीएपी अपनाने के लिए इफको की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को खेती के लिए पोषक तत्व प्रबंधन की जरूरी जानकारी देने के लिए शाॅसल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी दी जा रही है। कृषि विभाग के एडीओ डाॅ देवेंद्र यादव ने बताया कि इफको की ओर से जारी किए गए संदेश के मुताबिक नैनो यूरिया प्लस तथा नैनो डीएपी तरल अपनाएं ओर बोतल वाली खाद से बडी बचत पांए। साथ ही फसल की पैदावार में जबरदस्त बढौतरी पाएं। नैनो उर्वरक खरीदने वाले किसानों का दो लाख रूपये का संकट हरण बीमा मुफ्त किया जायेगा। खेती को आसान और फायदेमंद करने क लिए नैनो खाद के इस्तेमाल पर बल दिया जा रहा है।