विधायक मूलचंद शर्मा ने  मोहना रोड पर बना रहे एलिवेटेड पुल के निर्माण कार्य का किया नरीक्षण

0

City24news/सुमित गोयल
बल्लबगढ़ | मोहना रोड एलिवेटिड पुल निर्माण के संदर्भ में निवर्तमान केबिनेट मंत्री एवम् विधायक मूलचंद शर्मा एक्शन मोड़ में आए नजर,रेस्ट हाउस बल्लबगढ़ में व्यापारियों और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मोहना रोड पर चल रहे कार्य का किया निरक्षण,विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश कहा एलिवेटिक पुल के काम को  तेज गति से करें पूरा ,अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापारियों और यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को भी कोई परेशानी न होने दे उसके लिए करें  उचित प्रबंध ।विधायक मूलचंद शर्मा ने व्यापारियो की समस्याओं को सुना और उसके बाद मौके पर ही एसडीएम मयंक भारद्वाज,पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन प्रदीप सिंधु को व्यापारियों को आने वाली समस्याओं का समाधान करने की बात कही।इस मौके अन्य अधिकारी भी रहे मोजूद।विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की 215 करोड़ की लागत से बनने वाले हरियाणा के इस बड़े एलिवेटेड पुल से लाखो लोगो को फायदा मिलेगा,शहर जाम मुक्त होगा, साथ ही जेवर एयरपोर्ट से बल्लबगढ़ मेट्रो स्टेशन तक का सफर आसान होगा।

उन्होंने कहा की यह पुल आगरा मथुरा नेशनल हाइवे और मुंबई बड़ोदरा हाइवे को जोड़ने का काम करेगा।

इस मौके पर सभी व्यापारी वैश्य अग्रवाल समाज एवं व्यापार मंडल बल्लभगढ़ के प्रधान भगवान दास गोयल जी बस अड्डा मार्केट के प्रधान प्रेम खट्टर जी व्यापारी संगठन मोहना रोड के प्रधान प्रदीप गुप्ता व व्यापारी बृज मोहन गर्ग, सभी व्यापारी मौजूद रहे।

1.मोहना रोड एलिवेटिड लगभग 18 महीने में पूरा होने की संभावना है, 

विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की 2027 का बल्लबगढ़ विकास का मॉडल शहर दिखाई देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *