आधार कार्ड वाले बच्चों को ही मिलेगा राशन: मनीषा यादव
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आंगनवाड़ी केंद्र में राशन सभी पात्र बच्चों को मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए यह बात महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर मनीष यादव ने अपने सर्किल की सभी हेल्पर व वर्कर की गांव उन्हानी के आंगनवाड़ी केंद्र पर बैठक को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा एक दिन की ट्रेनिंग देकर बताया गया था कि राशन लेने वाले पात्र बच्चों को सही समय पर राशन दिया जाए तथा राशन देते वक्त उनकी सही पहचान की जाए ताकि पात्र बच्चों को ही उनका हक मिल सके | उन्होंने बताया की राशन केवल उन्हीं बच्चों को दिया जाए जिनके आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट है | उन्होंने बताया उनके सर्कल में 9 गांव है जिसमें गाहड़ा, रसूलपुर, गुढा, इसराना, नांगल मोहनपुर, चेलावास, कोका व उन्हानी शामिल है |
उन्होंने आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर को बताया कि सभी रजिस्टर पूरे करने हैं | पोषण ट्रैकर के बारे में कार्य करना है | बैठक में कैलाश, निर्मला, मंजू, जयंती, जुगनी, अंजू,मंजू, सुनीता, सुषमा,विमल, ज्योति,रजनी विद्या बाई, सोनम, रतन, पूनम संतोष राजबाला, अनीता उपस्थित थे