11 दिसंबर को फरीदाबाद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन होगा
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद| डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेला कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार तथा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशों की अनुपालना में आगामी 11 दिसंबर को एनएच- 4 एनआईटी फरीदाबाद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक विशाल शिक्षुता/रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जहां उक्त मेले में आईटीआई के सभी इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग व्यवसाय के पास-आउट हो चुके प्रशिक्षणार्थी जिन्होंने अभी शिक्षुता या जॉब हासिल नहीं की है, वे सभी इस मेले में भाग लेकर शिक्षुता / जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
रोजगार मेले ये कंपनियां भाग लेंगी:-
इस मेले में जिला की कुछ प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे: जेसीबी इंडिया लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सेंडन विकास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बीसीएच इंडिया लिमिटेड, बोहरा रबर्स प्राइवेट लिमिटेड, विक्टोरिया इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, जेबीएम ऑटो लिमिटेड, एबीबी इंडिया लिमिटेड, जिंदल रेक्टिफायर प्राइवेट लिमिटेड, व्हर्लपूल इंडिया लिमिटेड के भाग लेंगे। सभी आईटीआई पास-आऊट प्रशिक्षणार्थी अपने मूल दस्तावेजों सहित शिक्षुता/रोजगार के लिए 11.12.2023 को प्रातः 09:00 बजे एनएच- 4 एनआईटी फरीदाबाद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पहुंचकर इस मेले का लाभ उठाएं।
वेबसाइट पर आवेदक यहाँ करें अपलोड:-
जिन उम्मीदवारों ने https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। वें अपना आईटीआई पास सर्टिफिकेट, 10वी पास सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, फोटो, पैन कार्ड साथ लेकर आए, जिसमें उनका रजिस्ट्रेशन मौके पर ही किया जाएगा तथा जो भी उद्योग इसमें भाग लेना चाहते है दिए गए लिंक https://www.apprenticeshipindia.gov.in/mela-registration पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।