रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं: अजय जोनेजा

0

जोनेजा फाऊडेंशन ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद कॉस्मोपॉलिटन के साथ मिलकर लगाया रक्तदान शिविर
City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद। जोनेजा फाऊडेंशन और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद कॉस्मोपॉलिटन, के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन सेक्टर-24 स्थित जोनेजा  ब्राइट स्टील प्रा0. लि0.में लगाया गया। यह शिविर जोनेजा  फांऊउेशन के चेयरमेन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अजय जोनेजा के जन्मदिन की खुशी में लगाया गया। इस मौके पर प्रेम पसरीचा अध्यक्ष रोटरी ब्लड बैंक, राहुल सलूजा अध्यक्ष रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद कॉस्मोपॉलिटन, दीपक प्रसाद, पी एल जोनेजा जी,जसप्रीत सिंह, ज्योति जोनेजा व अमन गोयल मौजूद थे। इस अवसर पर प्रेम पसरीचा,राहुल सलूजा,दीपक प्रसाद ने कहा कि अजय जोनेजा की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है क्योकि उन्होनं अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाकर ऐसे लोगों के जीवन के बारे में सोचा जो रक्त की कमी के कारण काल का ग्र्रास ना बन सकें। उन्होनें कहा रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वेच्छा से किया गया रक्तदान एक मनुष्य का दूसरे जरूरतमंद मनुष्य को दिए जाने वाला सबसे अनमोल तोहफा है। जोकि अनमोल व अतुलनीय होता है। अजय जुनेजा ने कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं है। उन्होनें शिविर में पहुंचे रक्तदाताओं की प्रंशसा करते हुए कहा कि परोपकार की भावना से किया गया कार्य हमेशा सफलता की और अग्रसर करता है।  उन्होनें कहा कि रक्त का इस दुनिया में कोई विकल्प नहीं है इसलिए वे हर वर्ष अपने जन्मदिन पर समाज की सेवा के लिए एक रक्तदान शिविर लगाकर और उसमें स्वंय रक्त देकर उसे एक श्रेष्ठ दिन बनाते है।  उन्होनें कहा कि हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी की जिन्दगी बचाई जा सके। इस अवसर पर रक्तदाताओं को सर्टिफिीकेट, मेडॅल व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *