आरती राव को डिप्टी स्पीकर बनाने को लाॅबिंग शुरू
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बदौलत दक्षिण हरियाणा में खिला कमल
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री एवं अटेली हलके से नव निर्वाचित विधायक आरती सिंह राव को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। क्षेत्र की जनता के साथ-साथ राव भी पूरी पैरवी कर रहे हैं। आमजन का मानना है कि डिप्टी सीएम बनने के बाद दक्षिण हरियाणा में चैधर वापिस आएगी। राव इंद्रजीत सिंह ने विधानसभा चुनाव में जिन प्रत्याशियों को टिकट दिलाने के साथ-साथ चुनाव प्रचार किया था। उन्हें जीत दिलाने के बाद राव एक्शन मोड में आ गए हैं। 2014 व 2019 के विस चुनाव में भी प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने में अहीरवाल ने अहम रोल अदा किया था। 2024 के चुनाव में दक्षिण हरियाणा से आशानुरूप सीटे जीतने के बाद दावेदारी ओर प्रबल हो गई है।
ईधर राव समर्थक आरती सिंह की जीत की खुशी में आए दिन मिठाई बांटकर खुशी जता रहे हैं। छितरोली में कुलदीप धनखड, नरेंद्र शास्त्री, सूबेदार सुखबीर सिंह, भडफ के महेंद्र सिंह, सरपंच पूनम, करीरा के अजय कुमार,लालचंद, कर्मबीर मानपुरा, सुरेश,करतार सिंह, प्रताप सिंह,राजकुमार, बाबूलाल, अमर सिंह,गुढा के सुनील कुमार नम्बरदार,नरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार में अहीरवाल को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा, पूर्व विधायक सीताराम यादव की ओर से पसीना बहाया गया है। दक्षिण हरियाणा की अधिकांश सीटें जीतने के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से उचित प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए। आरती राव को डिप्टी सीएम बनाने के लिए लाॅबिग शुरू हो गई है।