जिला बार रूम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
26 रक्तवीरों ने रक्त तथा 441 अधिवक्ताओं ने कराई अपने स्वास्थ्य की जांच
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद| स्वर्गीय श्रीमती सुनीता अरोड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं हंस वाहिनी एवं जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के तत्वाधान में क्लाउड 9 अस्पताल, केएमसी अस्पताल, डिवाईन ब्लड बैंक, संतोष मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, क्लोव डेंटल, तारा नेत्रालय, बाबा फाउंडेशन, ए टू जेड होम केयर प्रा. लि. व सिविल अस्पताल बीके का हार्ट सैन्टर के संयुक्त तत्वाधान में जिला बार रूम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ एडवोकेट ओ.पी. शर्मा,जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान एडवोकेट राजेश बैंसला, महासचिव ओमदत्त शर्मा, पूर्व प्रधान जेपी अधाना, वरिष्ठ एडवोकेट हरीश कुमार चेतल, डॉ. तरूण अरोड़ा एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का स्व. श्रीमती सुनीता अरोड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन दीपांशी अरोड़ा, महिला एवं बाल विकास परिषद के चेयरमैन तरुण अरोड़ा एडवोकेट, हंसवाहिनी की चेयरपर्सन एवं डा. मंशा पासवान तथा लक्ष्मण दास अरोड़ा ने पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। शिविर में करीब 441 लोगों ने शिविर की जांच करवाई। शिविर में नेत्र में 220 लोगों ने जांच करवाई, दंत चिकित्सा के साथ सामान्य रोग विशेषज्ञ व महिला रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे। वहीं रक्तदान शिविर में 26 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
उपस्थित अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ओ पी शर्मा, पूर्व प्रधान जेपी अधाना, पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश कुमार चेतल ने कहा कि बार रूम में इस तरह के शिविरों के आयोजनों से अधिवक्ताओं, अदालत परिसर में काम करने वाले कर्मियों को लाभ मिलता है, क्योंकि वह इतने व्यस्त है कि उन्हें अपने स्वास्थ्य के लिए अस्पताल जाने तक का समय नहीं मिलता है।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैंसला ने कहा कि स्व. श्रीमती सुनीता अरोड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाए गए शिविरों में उन्होंने स्वयं तथा अपने साथियों के स्वास्थ्य की जांच करवाई है। ऐसे शिविर प्रत्येक माह लगने चाहिए।