बम्पर पैदावार के चलते कनीना मंडी में प्रतिदिन हो रही 10 हजार क्विंटल से अधिक बाजरे की खरीद

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बाजरे की बंपर पैदावार के चलते कनीना मंडी में प्रतिदिन 10 हजार क्विंटल से अधिक बाजरे की खरीद की जा रही है। ई-खरीद पोर्टल से टोकन लेकर किसान कनीना-अटेली मार्ग स्थित कनीना की नयी आनाज आनाज मंडी चेलावास में पंहुच रहे हैं। जहां बिना कतार में लगे किसान बाजरा बेच रहे हैं। कनीना-अटेली मार्ग पर रेवाडी-बीकानेर रेलवे लाईन पर आरओबी का निर्माण कार्य किये जाने के चलते किसान ग्रामीण लिंक मार्गों से मंडी में जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को 11200 क्विंटल बाजरे की खरीद की गई वहीं बुधवार को 10500 क्विंटल बाजरा खरीदा गया। खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस की प्रबंधक सीमा सिंह ने बताया कि 2625 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरे की खरीद की जा रही है। बाजरे की खरीद होने के बाद तीन दिन के अंतराल में किसानों के खाते में पैसे डाले जा रहे हैं। साढे 6 हजार क्विंटल बाजरे का उठान कर पलवल व जींद भेजा जा रहा है। किसान खेत खाली कर रबि फसल की बिजाई की तैयारी करने में जुट गए है। इस मौके पर आढती मनीष गुप्ता, संदीप, बंटी, आदेश कुमार, सतीश कुमार, नरेश कुमार, टिंकू, राधेश्याम, अशोक कुमार, धर्मदत्त उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *