18 राउंड की मतगणना के कडे मुकाबले में आरती राव जीत का गोल दागने में रही कामयाब
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह,पूर्व मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा व विधायक सीताराम का राजनीतिक अनुभव व आशीर्वाद आया काम
राजनीतिक प्रतिद्वंदी को दी कडी शिकस्त
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के समय मंगलवार को 68-अटेली हलके में भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती सिंह राव तथा बीएसपी के अतर लाल के मध्य लगभग कडा मुकाबला रहा। कडी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना में अतर लाल द्वारा 18 राउंड की मतगणना में दूसेर,तीसरे,चैथे,दसवें तथा अठारवें सहित कुल 5 राउडं तक बढत बनाकर राजनीतिक गेंद को अपने पाले में रोके रखा लेकिन राजनीति के खिलाडी राव इंद्रजीत सिंह ने आखिर 13 राउंड में बढत बनाकर गोल दाग दिया।
दिलचस्प बात है कि 2019 में हुए विधान सभा चुनाव में भाजपा उम्मीद्वार सीताराम यादव को 55793,बीएसपी के अतर लाल को 37387 मिले थे। अतर लाल ने पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 16887 अधिक वोट मिले लेकिन वे कुल 54274 वोट लेकर भी सफलता हासिल नहीं कर सके। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती सिंह राव ने पहली बार विधान सभा का चुनाव लडा ओर 56774 वोट लेकर 2500 मतो से अपने प्रतिद्वंदी अतर लाल का पटखनी देते हुए पराजित कर दिया। कांग्रेस पार्टी की अनिता यादव को 29474 व जेजेपी की आयुषी राव को 1728 मत मिले। अनिता यादव को संभवतया उतने वोट नहीं मिल सके जितने की उन्हें उम्मीद थी।
आम आदमी पार्टी के सुनील राव को 209, कामरेड ओमप्रकाश को 183, जोगेंद्र फोजी को 154, साधना को 71 तथा नोटा को 408 वोट मिले। 8 में से 5 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। जिस प्रकार का चुनाव परिणाम सामने आया है जिसकी असमजन को उम्मीद नहीं थी।
18 राउंड चली मतो की गनिती में अतर लाल ने दो राउंड में 1900 से अधिक तथा 16 राउंड में 2000 से अधिक मत हासिल किए। 18 राउंड की गिनती-
अतर लाल अनिता यादव आरती सिंह राव
1 2479 1258 3417
2 4553 1131 2502
3 4023 1957 2562
4 6145 0636 1838
5 2191 3376 3393
6 3230 2162 3485
7 2664 1940 3557
8 3259 2222 3595
9 2696 1328 4068
10 2964 1534 2859
11 1939 1413 2601
12 2619 1749 3634
13 2771 1356 3555
14 2798 1342 3123
15 2202 1807 3489
16 2270 1431 3363
17 1966 1389 3069
18 3505 1443 2664
पिताा व शीर्ष नेताओं का रहा आशीर्वाद
आरती राव की जीत के पीछे उनके पिता केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह,पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा तथा निवर्तमान विधायक सीताराम यादव सरीखे नेताओं का आर्शीवाद रहा। आरती राव भले ही पहली बार चुनाव मैदान में उतरी थी लेकिन उनके साथ शीर्ष नेताओं का साथ था। चुनाव प्रचार करते समय नेताओं के अनुभव का लाभ तथा कार्यकर्ताओं से जुडाव का फायदा उन्हें मिला। भोजावास में आयोजित यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा ने प्रतिद्वंदियों के चुनाव की डगर बदल कर आरती राव के पक्ष में महौल खडा कर दिया। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की अनिता यादव के पक्ष में छोटे-बडे हुड्डा ने हलके में कोई जनसभा नहीं की वहीं राव दान सिंह भी रैली करने से बचते रहे। कमोबेश यही हालात बीएसपी-इनेलो प्रत्याशी अतर लाल के साथा रहे। उनके समर्थन में इनेलो सुप्रिमो औमप्रकाश चैटाला,अभय सिंह चैटाला व बीएसपी सुप्रिमों मायावती की ओर से कोई रैली नहीं की गई। प्रत्याशी को उसके हाल पर छोड दिया। नतीजतन प्रत्याशी जीत की दहलीज से वापिस लौट गया। पार्टी का मत प्रतिशत भले ही बढा हो लेकिन उसे पराजय का सामना करना पडा।
बाक्स न्यूज
आरती सिंह राव की जीत का समाचार सुनकर कार्यकर्ताओं ने कनीना,अटेली व रामपुरा हाउस में जश्न मनाया। डीजे की धुन पर कार्यकर्ता थिरकते दिखाई दिए। रंग-गुलाल के बीच मिठाई बांटकर खुशी मनाई। इस मौके पर ओमप्रकाश लिसानिया, महेश बोहरा, सुरेश वशिष्ठ,सुनील कुमार नम्बरदार, चंद्रमोहन यादव, विकास शर्मा,पंकज यादव, गोविंद, प्रभात, दीपक चैधरी,उमेश यादव, सुरेश यादव, मंगतुराम,रामनिवास शर्मा एडवोकेट, सुनील रामबास सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।