शांतिपूर्वक संपन्न हुआ जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य- जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा 

0

शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में बनाए गए थे मतगणना केंद्र
नूंह से आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका से मम्मन खान, पुन्हाना से मोहम्मद इलियास रहे विजयी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य आज शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ। उन्होंने शांतिपूर्वक मतगणना करवाने में सभी मतगणना आब्जर्वर, रिटर्निंग अधिकारियों, मतगणना स्टाफ, सभी प्रत्याशियों व मतगणना एजेंट व प्रशासन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त किया। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सभी राउंड की मतगणना का कार्य बेहतर व सुव्यवस्थित ढंग किया गया है। उन्होंने चुनाव परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नूंह विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी आफताब अहमद 91 हजार 833 वोट प्राप्त कर विजयी रहे। उन्होंने दूसरे नंबर के उम्मीदवार से 46 हजार 963 वोट की लीड प्राप्त की। इसमें इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी ताहिर हुसैन 44 हजार 870 वोट के साथ दूसरे नंबर पर व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय सिंह 15 हजार 902 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। इसी प्रकार जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी बिरेंद्र को 1570 वोट, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी राबिया किदवई को 222 वोट, भारत जोड़ो पार्टी से अनवर को 190 वोट, नोटा को 369 वोट मिले। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत ने विजयी उम्मीदवार आफताब अहमद को जीत का सर्टिफिकेट दिया।  

उन्होंने बताया कि फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र मेें इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी मम्मन खान ने एक लाख 30 हजार 497 वोट के साथ विजय प्राप्त की। उन्होंने दूसरे नंबर के उम्मीदवार से 98 हजार 441 वोट की लीड प्राप्त की। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नसीम अहमद ने 32 हजार 56 वोट, इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार मोहम्मद हबीब ने 15 हजार 638 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी मुमताज अहमद ने एक हजार 142, जननायक जनता पार्टी से जान मोहम्मद ने 720 वोट, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी वसीम जाफर ने 234 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद हासिम ने 183 वोट तथा नोटा को 439 वोट प्राप्त हुए। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा.चिनार चहल ने प्रत्याशी मम्मन खान को जीत का सर्टिफिकेट दिया। उन्होंने बताया कि पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद इलियास ने 85 हजार 300 वोट के साथ जीत हासिल की। उन्होंने दूसरे नंबर के उम्मीदवार से 31 हजार 916 वोट की लीड प्राप्त की।  दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी रहीश खान ने 53 हजार 384, तीसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद एजाज ने  5 हजार 72, इंडियन नेशनल लोकदल की प्रत्याशी दयावती ने 289 वोट, आम आदमी पार्टी से नायब हुसैन ने 854 वोट, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से अताउल्ला ने 829 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी साजिद ने 206 वोट व नोटा ने 345 वोट प्राप्त किए। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पुन्हाना संजय सिंह ने विजयी उम्मीदवार मोहम्मद इलियास को जीत का सर्टिफिकेट दिया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *