मेवात जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

0

तीनों विधानसभा सीटों पर भारी बहुमत से जीत दर्ज की
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कांग्रेस ने 2019 के अपने प्रदर्शन को 2024 में भी हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य नूंह जिला में बरकरार रखा। सबसे खास बात यह रही कि यहां फिरोजपुर झिरका विधानसभा से मामन खान इंजीनियर प्रदेश भर में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब हो गए। फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से मामन खान इंजीनियर ने 98441 वोटों से भारतीय जनता पार्टी के नसीम अहमद से जीत दर्ज की। इसके अलावा नूंह विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता आफताब अहमद ने इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार ताहिर हुसैन एडवोकेट को 46963 वोटों के अंतर से हरा दिया।

पुनहाना विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद इलियास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान को 31916 वोटों से करारी शिकस्त देते हुए इतिहास रच दिया। यह पहला अवसर है, जब लगातार नूंह जिले में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है। कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत के बाद उनके समर्थकों ने आतिशबाजी चलाकर खुशी का इजहार किया तो मिठाइयां भी बांटी गई। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के नेता यहां हार कर भी जीत गए। क्योंकि सूबे में माहौल उनके पक्ष में जाता हुआ दिखाई दे रहा है और भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने के करीब पहुंच गई है। चुनावी नतीजे में भाजपा नंबर एक की पार्टी बनी है। जिससे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी आतिशबाजी कर अपनी हार को बुलाने का काम किया। कुल मिलाकर विधानसभा 2024 की मतगणना नूंह जिले में पूरी तरह से शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो चुकी है। सभी जीतने वाले उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट रिटर्निंग अधिकारी द्वारा ऑब्जर्वर की मौजूदगी में दे दिए गए हैं। कांग्रेस के जीतने वाले तीनों विधायकों ने मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि जिले की जनता ने उन पर भरोसा जताया है। जिसके साथ ही उन्होंने कहीं ना कहीं सरकार नहीं बनने पर मायूसी भी जाहिर की। कुल मिलाकर इस बार चुनावी नतीजे में पहले के मुकाबले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही लाभ में रहे हैं। सबसे ज्यादा नुकसान प्रदेश में जननायक जनता पार्टी को हुआ है और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ – साथ इंडियन नेशनल लोकदल के हाथ भी कुछ खास नहीं लगा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *