विकास कार्यों को लेकर एक्शन में विधायक नरेंद्र गुप्ता
- निगम के बाद एफएमडीए के अधिकारियों की ली बैठक
- अधूरे पड़े कामों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के दिए कड़े निर्देश
city24newsब्यूरो
फरीदाबाद| विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के अधूरा होने पर विधायक नरेंद्र गुप्ता काफी सख्त नजर आ रहे हैं। अधूरे पड़े विकास कार्यों को लेकर विधायक नरेंद्र गुप्ता अब एक्शन मोड में आ गए हैं। इसी कड़ी में हाल ही में जहां उन्होंने नगर निगम आयुक्त मोना श्रीनिवासन के साथ बैठक कर नगर निगम द्वारा किए जा रहे फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लंबित पड़े विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए वहीं संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर उक्त कार्यों की रिपोर्ट विधायक को देने के भी निर्देश जारी किए। वहीं विधायक नरेंद्र गुप्ता ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अधूरे पड़े विकास कार्यों को लेकर एफएमडी के अधिकारियों की भी बैठक ली।
इस बैठक में विधायक नरेंद्र गुप्ता ने उनकी विधानसभा में एफएमडीए द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों को लेकर गंभीरता से चर्चा की। इस दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सख्त लहजे में कहा कि जो भी विकास कार्य धीमी गति से किए जा रहे हैं, उन पर तुरंत प्रभाव से कार्य में तेजी लाई जाए क्योंकि जनता इससे काफी परेशान हो रही है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने एफएमडीए के अधिकारियों को 14=15-16-17 सैक्टर वाली सडक़ों पर तेजी से काम करने तथा सैक्टर-15 जिम खाना रोड के बचे हुए कार्य को शीघ्र पूरा करने तथा सैक्टर-7-8 डिवाइडिंग रोड के निर्माण कार्य को जल्द शुरु करवाने के साथ-साथ अन्य कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि काम में कोताही व लापरवाही को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विकास को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अपना खजाना खोल दिया गया है परंतु उसका लाभ लोगों को तभी मिल पाएगा जब समय सीमा में विकास कार्य पूरा होंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर उन्हें रिपोर्ट भी दी जाए ताकि तय समय-सीमा में सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किए जाएं। इस मौके पर एफएमडीए के अधिकारियों ने विधायक नरेंद्र गुप्ता को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में तेजी लाकर उन्हें समय पर पूरा किया जाएगा।