डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने एक युवक को देसी कट्टा सहित किया गिरफ्तार
city24news@रोबिन माथुर
हथीन| डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बहीन थाना अंतर्गत गांव नांगलजाट से एक युवक को अवैध देसी कट्टा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त जानकारी देते हुए डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज रामबीर डागर ने बताया कि स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल इरफान खान टीम के साथ बराए क्राइम गस्त पड़ताल होडल के पुन्हाना मोड पर मौजूद था कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि सैकूल निवासी नंगला उटावड जिला मथुरा उत्तर प्रदेश अवैध हथियार रखता है, जोकि इस समय गाँव नांगल जाट के बस अड्डा के पास किसी वाहन के इन्तजार में खड़ा है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल इरफान खान स्टाफ की टीम के साथ बताए गए स्थान गांव नांगलजाट पहुंचा तो मुखबर खास के बतलाएं हुलिया अनुसार एक युवक पुलिस पार्टी को सामने देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसको स्टाफ की टीम ने काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सैकूल निवासी उटावड का नंगला थाना कोसी जिला मधुरा उत्तर प्रदेश बतलाया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक 12 बोर का देसी कट्टा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित थाना बहीन में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपी को जुडिशियल भेज दिया गया है।