मतदान के दिन बाजार खुला लेकिन ग्राहक रहे नदारद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | चुनाव आयोग की ओर मतदान के दिन बाजार बंद रहने के निर्देश जारी नहीं करने से चुनाव के दिन भले ही बाजार खुला रहा लेकिन ग्राहकों की कमी बनी रही। रोजमर्रा को दिखाई देने वाली चहल-पहल गायब रही। सुबह मतदान केंद्र पर पंहुचे किसान एवं दुकानदारों की वजह से कतार लग गई। मतदान करने के बाद दुकानदार दुकान खोलकर बैठ गए वहीं किसान मत डालकर खेतों में कार्य के लिए निकल पडे। मतदान केंद्र के बाहर विभिन्न प्रत्याशियों के एजेंट थैला लेकर बैठे रहे जबकि पोलिंग एजेंट अंदर बैठे रहे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुढा के मतदान केंद्र की दीवार से सटाकर लगाए गए शामियाने को पुलिस कर्मचारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से हटवा दिए। सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की टीम लगातार गश्त करती रही।