सडक हादसे में घायल राजस्थान के व्यक्ति ने ईलाज के दौरान दम तोडा
कनीना से रसूलपुर जाते समय बाईक को अन्य वाहन ने मारी टक्कर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में एक रेडीमेड की दुकान पर काम करने वाले कामगार की सडक हादसे में घायल होने के बाद उपचार के दौरान उसकी मृत्यू हो गई। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने हादसे के आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में रसूलपुर वासी पीडित महिला इंदु ने कनीना शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी विजय सिंह निवासी बिरावई रोहड, थाना चिकिसाना, जिला भरतपुर राजस्थान के साथ हुई थी। पिछले 15 वर्ष से वह अपने पति के साथ रसूलपुर में रह रही है। उसका पति विजय कुमार कनीना में एक रेडीमेड की दुकान पर काम करता था जो प्रतिदिन बाईक से आता-जाता था। बीती 6 सितम्बर को सायं 7 बजे जब उन्होंने विजय के मोबाईल पर संपर्क किया तो मनोज नामक व्यक्ति ने काॅल रिसीव की। उन्होंने बताया कि ककराला रोड पर डिग्री काॅलेज के पास विजय का एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट करने वाले वाहन के नम्बर भी उन्हें बताए। घायल विजय को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया गया है। जब वह कनीना पंहुची तो चिकित्सकों ने उसका मरहम-पट्टी कर पीजीआईएमएस रोहतक के लिए रैफर कर दिया। घायल की हालत में सुधार न होने के चलते परिजनों ने रोहतक के बाद रेवाडी के निजी अपताल में दाखिल कराया गया। 14 सितम्बर को एसएमएस अस्पताल जयपुर में दाखिल कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका आॅप्रेशन किया। आसीयू वार्ड में 16 सितम्बर की रात्री को विजय ने दम तोड दिया। चिकित्सकों ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। गमगीन माहौल में बुरावई,राजस्थान में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इंदु देवी की शिकायत पर कनीना शहर थाना पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।