होडल की सभी पोलिंग पार्टियों को अपने अपने बूथों के लिए किया रवाना 

0

City24news/संजय शर्मा
होडल | सभी पोलिंग पार्टियों अपने-अपने बूथो पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न करने के उद्देश्य से  भेज दी गई है, यह वक्त शुक्रवार को होडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम होडल ने राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में पोलिंग पार्टियों की फाईनल  रिहर्सल के दौरान व्यक्त किये। निर्वाचन अधिकारी होडल एवं एसडीएम होडल में सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा चुनाव का पर्व है हमें अपने आप पर गर्व है सभी मतदाता बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा की चुनाव कार्य करवाने में आपको अपने बूथ पर कोई भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा पूरी तरह आपको रिहर्सल के दौरान चुनाव की सभी  बारीकियां के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है  उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव 2024 को पारदर्शी एवं निष्पक्ष संपन्न करवाने के लिए पोलिंग पार्टियों को पूर्ण जानकारी देते हुए कहा की सभी फॉर्म ठीक से भरे जाएं और हैंड जॉन प्रेक्टिस बहुत जरूरी है पोलिंग पार्टियों को मशीनों की पूर्ण जानकारी हो। इसी कड़ी में निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम होडल ने  माइक्रो आब्जर्वर ,जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर सुपरवाइजर के साथ भी बैठक की उन्होंने कहा की छोटी सी भी भूल बहुत बड़ी हो सकती है। इसलिए  चुनाव आयोग द्वारा दिए गए सभी निर्देशों  की पालना करते हुए उनके अनुरूप ही जोनल मजिस्ट्रेट ,सेक्टर सुपरवाइजर ,माइक्रो आब्जर्वर और पोलिंग पार्टि कार्य करें। मास्टर ट्रेनर नरेंद्र कुमार ,सुरेंद्र सिंह ,हरीश  ,राम अवतार ने चुनाव की बारीकियां को पोलिंग पार्टियों को विस्तार पूर्वक बताया। मास्टर ट्रेनर हरिश्चंद्र ने कहा मतदान से पहले मॉक पोल  करना है और मॉक पोल के बाद क्लियर करना ना भूले चुनाव को पारदर्शी तरीका से करें । सील करके एजेंट के हस्ताक्षर भी करवा कर मतदान करवाना है इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार होडल अनिल ,नायब  तहसीलदार होडल मोहम्मद खान सहित पोलिंग पार्टियों के सदस्य गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *