भाजपा प्रत्याशी कुंवर संजय सिंह  का एक तरफा माहोल

0

उजीना,जाजूका, संगेल, गुण्डबास, छ्छेड़ा और नूंह शहर सहित एक दर्जन से अधिक गांवो में कुंवर संजय सिंह ने किया तूफानी दौरा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह विधानसभा के गांव उजीना,जाजूका, संगेल गुण्डबास,छ्छेड़ा,सहित एक दर्जन से अधिक गांवो में कुंवर संजय सिंह ने तूफानी दौरा किया। जिससे विपक्ष के उम्मीदवारों की बैचेनी साफ नजर आ रही है। इस दौरान जन समर्थन के दौरान सेकडो कार्यकर्ताओं ने इनेलो,कांग्रेस छोड़  भाजपा पार्टी में आस्था जताई है। दर्जन भर गांवो में कुंवर संजय सिंह का भव्य स्वागत किया और सेकडो लोगो ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा प्रत्यासी कुंवर संजय सिंह को अपना समर्थन दिया। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी कुंवर संजय सिंह का दिन प्रतिदिन जनाधार बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा प्रत्यासी कुंवर संजय सिंह ने कहा की विधानसभा की युवा पीढ़ी और बुजुर्गो में इतना जोश व उत्साह पहली बार देखने को मिल रहा है। बुधवार को कुंवर संजय सिंह ने जनसंपर्क अभियान के तहत उजीना,जाजूका, संगेल गुण्डबास,छ्छेड़ा, नूंह शहर सहित एक दर्जन से अधिक गांवो में कुंवर संजय सिंह  ने किया तूफानी दौरा। इस दौरान गांव के लोगो ने कुंवर संजय सिंह का भव्य स्वागत किया और भरपूर समर्थन का भरोसा दिया।कुंवर संजय सिंह को विधानसभा के लोगो का अपार जन समर्थन मिलने के साथ ग्रामीण काफिले के साथ गाजे बाजे के साथ समर्थन समारोह तक लेकर पहुंच रहे हैं।  कुंवर संजय सिंह ने ग्राम वासियों के  द्वारा किए गए इस शानदार स्वागत व  अपने प्रति लगाव और प्यार व जनसमर्थन के लिए  आभार जताया। उन्होंने कहा कि हर जगह लोगों का इतना प्यार व समर्थन मिल रहा है कि हर कार्यक्रम में देरी से पहुंच रहे हैं फिर भी लोग बेसब्री से स्वागत के लिए इंतजार कर रहे हैं। वही  लोगों के जोश ने विपक्षियों की नींद उड़ा दी है। उन्होंने कहा की प्रदेश में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है और हरियाणा प्रदेश फिर नॉन स्टॉप विकास की राह पर चलेगा। उन्होंने कहा की केवल ये जोश जज़्बा हमें आगामी पांच अक्तूबर तक बरकरार रखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed