आज राहुल गांधी पहुंचेंगे नूंह, आफताब सहित कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट 

0

आफताब को दर्जनों गांवों में समर्थन, नूंह में कांग्रेस को मजबूत बढ़त
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह
| बुधवार को नूंह से कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को दर्जनों गांवों में जोरदार समर्थन मिला जहां सैंकड़ों लोगों ने बीजेपी, इनेलो और अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया। आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी नूंह नई अनाज मंडी पहुंच रहे हैं, जहां वो आफताब अहमद के लिए वोट मांगने आ रहे हैं।

बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद गांधी पार्क पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा गांधी को खिराजे अकीदत पेश की और पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज महात्मा गांधी की नीतियों पर चलने का समय है और सभी को भाईचारे, समानता और बराबरी के साथ चलकर इलाके और प्रदेश को आगे बढ़ाएं। 

 लोगों ने विभिन्न दलों को छोड़ते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने दस सालों तक नूंह जिले में अनदेखी की है और दोनों प्रत्याशी चाहे इनेलो और बीजेपी हो सत्ता के भागीदार रहे हैं लेकिन नूंह के लिए कुछ नहीं किया। जाकिर हुसैन जो इनेलो प्रत्याशी ताहिर हुसैन के पिता हैं आज भी बीजेपी में हैं और जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद का फिरोजपुर नमक गांव में जोरदार समर्थन कार्यक्रम हुआ जहा हाफ़िज़ इलियास, इसराइल सरपंच, खुर्शीद सरपंच, बाबूजी नईम, दादा यूसुफ़ अब्दिका, ज़ावेद नूर मोहम्मद, मुबीन अय्यूब, हाज़ी हब्बू, हाज़ी फ़ारूख़, हाज़ी रमजान मेहता, रमजान उर्फ़ रम्मू, सर्फू मोज़ा, हाजी अक़बर, रघुबीर ठेकेदार, फ़ारूख़ ठेकेदार, दीनू इलाही बख्श, दादा इबरा, मौलना रहमान, हाजी सुलेमान, असरू पहलवान, अख़्तर ठेकेदार, जमील ठेकेदार, कफ्फू, जुम्मा ठेकेदार तकिया, सद्दीक़ राय, अक्का राय, नसीर कुरैशी, तय्यब यासीन, बाऊजी उस्मान, जाकिर दादा, हबीब, ज़ाहिद ठेकेदार, इशाक प्रधान अब्बासी, हाफ़िज़ साद, हाजी इब्राहिम, हाज़ी बन्ना, मुस्ताक पटवारी, हाजी क़बीर नसीबा, तय्यब ड्राइवर, अब्दुल्ला डीलर, आसीन फ़तेली, नसीम ठेकेदार, अफ़्फी रति खाँ, दादा शोकत मोटा, क़सम शोकत, हनीफ़ हमीदा, असलम पठान, ज़ुहर खां भूरू को, आसु फ़ारूख़, शाहिद कुरैशी, दीना अकबर, जम्मी दारोग़ा, जुम्मा अंटा, निजर मोहम्मद सुबराती, दादा हामिद, क़ादिर ख़लील, आबिद चुग़ला, इशाक, इक़बाल अजमत, इक़बाल ज़ुम्मे खां, दादा हामिद बोड़ा, साबिर जेलदार आदि ने कॉंग्रेस को समर्थन दिया!

वहीं जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर पीसीसी सदस्य महताब अहमद की मौजूदगी में करीमा नंबरदार अडबर का पूरा परिवार कॉंग्रेस में शामिल हो गए जिनमें नवेद फोरमेन, आसु नंबरदार, आमीन नंबरदार, अख्तर नंबरदार, जमील नंबरदार, तैयब, फज़रू ब्लॉक समिति, इफफी इलियास, राकिब, ज़हीर, अरमान, आबिद, तौफीक, इमरान, नसीम, साबिर सरपंच आदि शामिल रहे। इन्होंने इनेलो बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस को समर्थन दिया है। 

जिला कॉंग्रेस मुख्यालय नूंह पर कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को विभिन्न गांवों से दर्ज़नों लोगों ने इनेलो बीजेपी आदि छोडकर कॉंग्रेस को समर्थन दिया जिनमें वसीम अहमद बसई, फारुख खान, मेवली कलां, उमरद्दीन मेवली कलां, जमील अहमद मेवली कलां, हकमुद्दीन पल्ला, नियामत अली मेवली, हमजा रायपुरी, हिल्ला रायपुरी, आबिद पल्ला, शब्बीर बुराका, अय्यूब बुराका, खुर्शीद घासेड़ा, आसू घासेड़ा, अब्दुल सत्तार घासेड़ा आदि शामिल हैं। 

धांधूका गांव में इसराइल एक्स सरपंच, रती राम एक्स सरपंच, डॉ संजय, बलबीर नम्बरदार, रफीक,दीनू,अमर चंद,परवेश कुमार,सोनू,अल्ताफ डीके,कायम,सुरेश, हबीब,लुकमान,तारीफ,अरसद,शेर मोहम्मद, दलशेर, हारून,अख्तर,नोमान,तुल्ला,अशफाक आदि ने इनेलो बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया।

 टेरकपुर गांव में जुबैर एडवोकेट, हज्जु, अलाउद्दीन, हिम्मत,सहाबुद्दीन, जाकिर, लियाकत, अतरू, कासिम, मोहम्मद सद्दाम, खुर्शीद, आस मोहम्मद, सहाबु, मोहम्मद आदि ने इनेलो बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया।

उधर गाँव बाजडका में कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को डॉ साजिद सरपंच, फैसल सरपंच, ख़लील नम्बरदार, मोसिम, हाजी फ़ारुख़, इस्लामुद्दीन, जुनेद नंबरदार, आस मोहम्मद उर्फ़ बिल्लू, मौलाना तारीफ़ जी, सरपंच इशाक, शरीफ, मामुद्दीन, मुन्फ़ेद, लखपत, वसीम दीनू, शाहिद अतर खां, अल्ली शर्फ़ू, अख़लाक़, इंजीनियर आमिर ख़ान आदि ने समर्थन दिया। इन्होंने इनेलो बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस का दामन थामा है। 

 उजीना गांव में कंवर अनिल, कपिल, लक्षण सिंह, गुड्डू सिंह, हरि ओम, राजेंद्र, गिलू, मास्टर चेतराम, राम किसन, नीटू, बजरंग सिंह आदि ने बीजेपी इनेलो छोड़ कर कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को समर्थन दिया। 

कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने कहा कि इनेलो बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने का इनका फैसला एक नजीर है क्योंकि आज पूरा देश हरियाणा की ओर देख रहा है कि बीजेपी सरकार का खात्मा हो। उन्होंने कहा कि बीजेपी को प्रदेश से हटाना है और बीजेपी की मदद के लिए वोट काटने वाली पार्टियों जैसे इनेलो जजपा आदि को भी वोट की चोट से सबक सिखाना है। 

लोगों ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह सोहना से विधायक मंत्री रहे लेकीन नूंह में विकास का कोई एक काम उन्होंने नहीं किया। जनता का आरोप है कि दोनों बीजेपी इनेलो उम्मीद्वार लोगों को चुनाव में सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनका विकास में कोई योगदान यहां नहीं रहा।

कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी नई अनाज मंडी नूंह पहुंचे और राहुल गांधी के विचारों को सुने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *