कनीना मंडी में दूसरे दिन हुई 6500 क्विंटल बाजरे की खरीद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की नई आनाज मंडी में दूसरे दिन भी बाजरे की खरीद की गई। मंगलवार को पहले दिन 2377 क्विंटल तथा बुधवार को दूसरे दिन 6500 क्विंटल बाजरे की खरीद की गई। खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस की प्रबंधक सीमा ने बताया कि सरकारी दर 4625 रूपये प्रति क्विंटल की दर से बाजरे की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि किसान पोर्टल से गेट पास जारी कर मंडी में पंहुच रहे हैं। ईधर बाजरे की कटाई के बाद किसान तेजी से भंडारण के कार्य में जुटे हुए हैं। सीमा ने कहा कि किसान बाजरे को सूखाकर तथा साफ कर मंडी में लेकर आएं। इस मौके पर मनीष गुप्ता, आदेश कुमार, सतीश कुमार, नरेश कुमार, टिंकू, राधेश्याम, अशोक कुमार, धर्मदत्त उपस्थित थे।