होडल विधानसभा मैं कांग्रेस प्रत्याशी उदयभान को मिल रहा भारी समर्थन होडल बाजार मैं हुआ भव्य स्वागत
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | उदयभान ने होडल की कई पट्टीयो सहित होडल बाजार मैं किया चुनाव प्रचार अपने पक्छ मैं वोट देने की की अपील उदयभान को जगह जगह मिल रहे भारी समर्थन से गद गद नजर आए आपको बता दे की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं होडल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चौ. उदयभान को मिल रहे भारी जन समर्थन को लेकर काय्रकर्ताओं में उत्साह बना हुआ है। बुधवार को चौ. उदयभान अपने सैंकडों समर्थकों के साथ शहर के विभिन्न बाजारों, कच्चा तालाब,गढिया मोहल्ला, राविया पटटी,सत्ती सरोवर पार्क,वार्ड 21,वार्ड 18, वार्ड न. 1,जैन धर्मशाला,लक्ष्मीनारायण धर्मशाला सहित कई अन्य जगहों पर पहुंचे, जहां उन्हेांने कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगे और क्षेत्र से विधायक चुनकर चंढीगड भेजने की अपील की। इस दौरान दर्जनों जगहों पर लोगों द्वारा चौ. उदयभान का फूल माला,पगडी व चांदी के मुकुट आदि देकर भव्य स्वागत किया गया। जनता से मिल रहे अपार स्नेह,प्यार और समर्थन को लेकर प्रत्याशी और उनके समर्थकों में भी भारी उत्साह बना हुआ है। चौ. उदयभान अपने सैंकडों समर्थकों के साथ शहर के विभिन्न बाजरों में पहुंचे,जहां दुकानदारों द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया और उन्हें कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी चौ. उदयभान ने कहा कि शहर में बच्चों के खलने के लिए स्टेडियम की जरूरत है। जो बस स्टैंड और सब डिपो हमने बनवाया था,उस दोरान होडल से 44 बसें चलती थीं, लेकिन आज स्थिती यह है कि यहां से मात्र 5 बसें ही चलती हैं। इस बस स्टैंड और सब डिपो पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेकर जाएंगे। 99 एकड की अनाज मंडी को पूर्ण से आदर्श और विकसित मंडी बनाने का काम करेंगे। शहर के हुडडा के सैक्टर और बाई पास बनवाया जाएगा। जिससे पूरे क्षेत्र में विकास के पंख लगेंगे। उन्होंने गढिया मोहल्ले के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मोहल्ले की जनता का उन पर हमेशा से आर्शीवाद रहा है। उन्होंने कहा कि अबकि बार यह चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है। होडल के चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश के कांग्रेस नेता यह देखना चाहते हैं कि जिस उदयभान को पूरे प्रदेश की कमान सौंपी गई है, उस क्षेत्र की जनता उनके प्रति क्या राय रखती है। यह चुनाव जीतना क्षेत्र की जनता के मान सम्मान,ईज्जत और पगडी की बात है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश के कांग्रेस नेता आपकी चौखट पर टिकट मांगने आते हैं। यह चुनाव कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे,सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सम्मान की रक्षा करने का चुनाव है। जनता अगर उन्हें आर्शीवाद देगी तो वह प्रदेश में मुख्य औहदे पर होंगे। उन्होंने क्षेत्र के सभी सम्मानित नागरिकों से 5 अक्तूबर को भारी बहुमत से उन्हें विजयी बनाने की अपील की ताकि क्षेत्र में विकास और समृद्धि की नई शुरुआत हो तथा क्षेत्र के उज्जवल भविष्य की नींव रखी जा सके। उन्होंने कहा कि अबकि बार जनता की इस एकजुटता ने हमारे संकल्प को और भी दृढ करने का काम किया है। जनता के सहयोग से हम क्षेत्र में विकास की नई राह खोलने का काम करेंगे। उन्होंने जनता के अपार समर्थन के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त किया और विजयी बनाने की अपील की।