वार्ड ग्यारह एवं पंद्रह सहित खंड के गांवों में भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद का भव्य स्वागत
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए आगामी पांच अक्टूबर को होने जा रहे मतदान को लेकर भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद नगर एवं शहरों में पूरा जोर दे रखा है। जोकि गांव की सरदारी एवं शहर के जिम्मेवार मुखियाओं से संपर्क करके लोगों से जनसंपर्क कर रहे है। भाजपा प्रत्याशी ने गत रात्रि खंड के गांव बदरपुर, डूंगेजा, ढाना, अंगोंन, रिगड़, पथराली, भाकड़ोजी, साहपुर खेड़ा का दौरा किया और वहां की सरदारी ने भारी तादात में भाजपा प्रत्याशी को जनसमर्थन दिया। इसके उपरांत शहर के वार्ड ग्यारह एवं पंद्रह में जाकर वहां के लोगों से जनसंपर्क किया। वहीं वार्डवासियों ने भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद का ढ़ोल नगाड़ों एवं डीजे के साथ दुर्गा देवी मंदिर पर स्थित कार्यक्रम स्थल तक सम्मान के साथ लाया गया और उनके सर पर पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद ने लोगों संबोधित करते हुए कहा कि मैं समस्त वार्डवासियों का शुक्र गुजर हूं, जिन्होंने मुझे इतनी संख्या के साथ इज्ज़त बख्शी है। आप सभी को जानकारी होगी प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनने जा रही है। जिसके सीएम नायब सिंह सैनी होंगे, भाजपा के पिछले 10 सालों के शासनकाल में गरीबों को मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड, गरीब कन्या के विवाह के लिए राशि, चिरायु योजना, घरों में पक्के शौचालय, मुफ्त शिक्षा एवं चौबीस घंटे बिजली देने का कार्य किया बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग, समाज के लोगों को दिया है। जबकि पूर्व की सरकारों ने जातिवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद को मद्देनजर में रखते हुए हरियाणा में शासन किया। कांग्रेस की इन नीतियों से तंग आकर अब जनता भाजपा पार्टी को वोट देकर नायब सिंह सैनी को सीएम बनाने का मन बना चुकी है। भाजपा सरकार ने प्रदेश के लाखों युवाओं बिना पर्ची खर्ची के योग्यता के आधार पर रोजगार देने का कार्य किया है। इसके अतिरिक्त मजदूर योजना के तहत सभी वर्ग के लोग श्रम कार्ड का लाभ उठा रहे हैं। सभी लोगों से हाथ जोड़कर अपील की जाती है सभी लोग ज्यादा से ज्यादा वोट देकर फिरोजपुर झिरका विधानसभा प्रत्याशी को वोट देकर विजय बनाएं और आने वाली पांच तारीख को कमल के फूल पर बटन दबाकर मुझे विजय बनाएं। इस मौके पर उत्तम, विश्राम प्रजापति, नरेश, प्रेम योगी, जगतसिंह गुर्जर, हितेश हरियाणा, बिल्लू प्रजापति, प्रभाती प्रजापति, सतवीर प्रजापति, सुखवीर प्रजापति, मनोज प्रजापति, सोनू प्रजापति, संदीप गुर्जर, खेमसिंह गुर्जर, शिवा सोनी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।