तीसरी बार बनेगी हरियाणा में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार तेजी के साथ होगा क्षेत्र का विकास: नसीम अहमद
जो गलती अब तक उनसे हुई है उन्हें दोबारा नहीं दोहराया जाएगा। हर कार्यकर्ता की बात को तवज्जो दी जाएगी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीसरी बात पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने जा रही है। भाजपा सरकार बनने पर क्षेत्र में संपूर्ण विकास तेजी के साथ कराया जाएगा। उक्त बातें पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद ने खंड के सायमीर बॉस, इब्राहिमबास, कोलगांव, अगोन, पथराली, रावली सहित क्षेत्र के अन्य गांव में जनसभाओं को संबोधित करते हुए समर्थन समारहो के दौरान कही।
पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है। क्षेत्र के लोग खुशहाल रहे , बिन पर्ची बिन खर्ची के रोजगार मिला , लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर सरकार द्वारा कार्य किए गए लेकिन उनके द्वारा कुछ कोताही अगर रही तो इसके लिए वह भरी सभा में लोगों से क्षमा मांग रहे हैं। आगे समय में ऐसी गलती नहीं होगी। इस बार क्षेत्र के लोग भाजपा के चुनाव निशान कमल का बटन दबाकर आगामी 5 अक्टूबर को भारी बहुमत के साथ उनके हाथ मजबूत करें। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर क्षेत्र के किसी भी कार्यकर्ता की अनदेखी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके मरहूम पिता पूर्व मंत्री चौधरी शकरुल्लाह खा ने उनसे अपने अंतिम समय में कहा कि वह क्षेत्र के लोगों को एक गांठ में बांधकर आपको देकर जा रहा हू , तुम उस गांठ को मजबूती के साथ बनाए रखना खुला मतकर देना , मेरी बहुत सी गलती को क्षेत्र की बुजुर्गों ने , माताओ ने और भाइयों ने नजरअंदाज किया। फिर भी मैं अपनी गलती के लिए क्षमा प्रार्थी हूं कि उन्होंने मेरे पिता की विरासत में मेरा साथ देते हुए मेरे हाथों को मजबूती के साथ थामे रखा है और आगामी 5 अक्टूबर को जाति बिरादरी के नाम पर जहर घोलने वाले नेताओं को यह दिखा देना है कि भाजपा सबका साथ और सबका विकास को लेकर कार्य करती है। भाजपा का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाओं को और योग्यताओं को आगे लाना है जबकि पूर्व की सरकारों ने खर्ची के साथ नौकरी नीलाम होती थी । जो जग जाहिर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर फिरोजपुर झिरका के खेल स्टेडियम को अंतर राज्य खेल स्टेडियम बनाया जाएगा। क्षेत्र की युवा खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य बेहतर कोच द्वारा किया जाएगा । क्षेत्र के युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में ना आए अपने इलाके के हित और अपने भाईचारे को बनाए रखें जो बरसों पुराना है। कुछ लोग अपनी राजनीतिक स्वार्थ के चलते लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं । ऐसे लोगों की बहकावे में नहीं आना है। अपने जज्बात पर काबू रखते हुए आगामी 5 अक्टूबर को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाना है और भाई नसीम अहमद को कामयाब बनकर विधानसभा भेजना है। इस मौके पर क्षेत्र की दर्जन भर से अधिक सरपंच, पूर्व सरपंच के अलावा जिम्मेवार लोग मौजूद रहे । वही भारी जनसभाओं में भीड़ द्वारा समर्थन देकर नसीम अहमद को पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर मंत्री पद बनाने की मांग की।