महिला खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेती हुईं महिला

city24news@रोबिन माथुर

हथीन| महिला एवं बाल विकास विभाग हथीन द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन के प्रांगण में खंड स्तरीय ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर   प्रवीन शादाब महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ने रिबन काटकर प्रतियोगिता प्रारंभ कराई। अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर ग्रामीण महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से 18 से 45 वर्ष की महिलाएं भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता 100 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर, मटका दौड़ आलू चम्मच दौड़, साइकिल रेस शामिल है। प्रतियोगिता में विजेताओं को जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में खेलने का अवसर प्राप्त होगा। जो महिला जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे वह महिला राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए भेजी जाएगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को खेलों के प्रति अग्रसर करना है। खेलों में भाग लेने से महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। जाकिर हुसैन पीटीआई, रविंदर दीक्षित ने प्रतियोगिता संपन्न कराई। प्रतियोगिता में देवेंद्र रावत,  ज्योति, पवन कुमार, कमल सिंह, पूनम तेवतिया, कुमारी काजल सुपरवाइजर, उपस्थित रही । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मटका दौड़ में संगीता, सविता, मंजू, आलू चम्मच दौड़ में रेखा, कविता, अनीता, 100 मीटर दौड़ में गीता, प्रेमवती, राजकुमारी, 300 मीटर दौड़ में कोमल, मनीषा, सपना, 400 मीटर दौड़ में आरती, खुशबू, सपना,  5 किलोमीटर साइकिल रेस में कोयल, नेहा, सीमा ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रथम 2100 रुपए, द्वितीय 1100 रुपए  एवं तृतीय को 750 रुपए  पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *