दक्ष प्रजापति समाज एवं साहू समाज के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद को दिया समर्थन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद डोर टू डोर लोगों से संपर्क कर वोट की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में हर समाज एवं वर्ग लोगों में जाकर प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार बनाने की मांग कर रहे है। जन संपर्क कार्यक्रम के तहत मंडलाध्यक्ष रमेश आर्य एवं मंडल संयोजक राकेश कुमार के संयोजन में खटीक मोहल्ला, वार्ड 13 में स्थित दक्ष प्रजापति समाज द्वारा स्वागत एवं जन समर्थन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर दक्ष प्रजापति समाज के लोगों ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद का भव्य स्वागत किया और पूरे सम्मान के साथ उन्हें प्रजापति चौपाल में लाया गया। प्रजापति समाज के मुख्य लोग ओमचंद, जगदीश, राजकुमार, दौलती, दया प्रजापति एवं दक्ष प्रजापति समाज के लोगों द्वारा भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद के सर पर पगड़ी बांधकर स्वागत किया और भाजपा प्रत्याशी को पूर्ण से जनसमर्थन दिया। इसके उपरांत महावीर मार्ग पर स्थित साहू समाज के लोगों ने मंडलाध्यक्ष रमेश आर्य एवं मंडल महामंत्री सुभाष साहू उर्फ मोनू के सौजन्य से जन संपर्क एवं जनसमर्थन कार्यक्रम रखा गया। जिसमें भारी संख्या में साहू समाज के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद को पुरजोर समर्थन दिया। वहीं भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद ने लोगों संबोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस ने क्षेत्रवाद, जातिवाद एवं भाई भतीजे की बुनियाद पर राजनीति जिसकी वजह से कई लोगों को सरकारी योजना, विकास एवं रोजगार से वंचित होना पड़ा। दस वर्षों की भाजपा सरकार ने क्षेत्र के लोगों को सबका साथ, सबका विकास एवं विश्वास के नारे साथ कार्य किया है, जिसका सभी वर्ग, समाज एवं पिछड़ों को लाभ मिला है। कांग्रेस ने झूठ की राजनीति है और लोगों को बरगलाने का कार्य किया है। जब सन 14 में भाजपा सरकार प्रदेश आई तो जब लोगों को रोजगार देने का कार्य किया तो कांग्रेस के पेट में मरोड़ शुरू हो गए।कांग्रेस ने अघोषित तौर पर पार्टी के अंदर एक ‘भर्ती रोको प्रकोष्ठ’ बनाया जो आगे चलकर भर्ती रोको गैंग के तौर पर कुख्यात हुआ।इस भर्ती रोको गैंग ने कानूनी दांव-पेंच अपना कर युवाओं की नौकरियां को अटकाने और भटकाने का काम किया।इस भर्ती रोको गैंग का सिर्फ एक ही लक्ष्य था कि किसी भी तरह हरियाणा में योग्यता के आधार पर भर्तियां ना हो पाएं। इस गैंग के कारनामों की वजह से पता नहीं कितने युवाओं के सपने धरे के धरे रह गए, सरकारी नौकरी करने की उनकी उम्र निकल गई। अब वो समय आ गया है। इसी पार्टी को उखाड़ फेंकने का इसीलिए आप लोगों से अपील की जाती है, भाजपा पार्टी को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर सफल बनाए और आने वाली पांच तारीख को कमल के फूल पर बटन दबाकर मुझे विजय बनाएं।