उपमंडल होस्पिटल में सुविधाओं की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
city24news@रोबिन माथुर
हथीन| स्थित उपमंडल सिविल होस्पिटल में सुविधाओं की मांग को लेकर इनेलो के प्रदेश सचिव तैयब हुसैन भीमसीका ने समर्थकों के साथ मिलकर उप मण्डल अधिकारी नागरिक लक्ष्मीनारायण को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि 10 दिन के अंदर व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो होस्पिटल परिसर में धरना दिया जाएगा। ज्ञापन में मांग की गई है कि अल्ट्रासाउंड मशीन एवं एक्स रे मशीन का संचालन शुरू किया जाए। प्रसव के लिए आने वाली प्रसूताओं के परिजनों से की जा रही वसूली बन्द की जाए। प्रधानमंत्री मातृत्त्व वंदन योजना के तहत महिलाओं को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इनेलो नेता ने ज्ञापन स्वास्थ्य मंत्री के नाम उपमंडल अधिकारी नागरिक लक्ष्मीनारायण को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि दस दिन के अंदर व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो इनेलो होस्पिटल परिसर में अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर होगा।