विधान सभा चुनाव में अत्यधिक संख्या में हिस्सा ले मतदाता

0

राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हाणी में आयोजित किया गया जागरूकता सेमिनार
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता व एडीसी वैशाली सिंह के निर्देशानुसार राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हाणी में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सुधीर यादव व डॉ. आरएस रंगा,निदेशक नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र नारनौल की रही। वक्ताओं ने महाविद्यालय की छात्राओं को मतदान के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव महापर्व होता है। जिसमें मतदाताओं को अधिक से अधिक हिस्सा लेना चाहिए। लोकतंत्र में चुनाव के माध्यम से सरकार को वैद्यता प्राप्त होती है। प्रत्येक मतदाता को मतदान का संवैधानिक एवं राजनीतिक अधिकार है। भारतीय संविधान के भाग 15 में अनुच्छेद 326 में इसका वर्णन किया गया है। 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक भारतीय नागरिक को यह अधिकार प्राप्त है। लोकतंत्र में एक-एक मत का महत्व होता है, 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने एक मत से बहुमत खो दिया था। जहां मतदान प्रतिशत कम होता है वहां विकास की गति भी धीमी होती है। चुनाव के दौरान अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन करना जागरूक मतदाताओं का कत्र्तव्य है। हरियाणा  में 15वीं विधानसभा के चुनाव 5 अक्टूबर होने प्रस्तावित हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नशा मुक्ति अभियान भी शुरू किया गया है। नशे की बीमारी से मुक्ति तथा उसके दुष्प्रभावों व गलत धारणाओं के बारे में छात्राओं को जागरूक किया गया। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान में अधिक से अधिक लोग जुड़े और नशा उन्मूलन में योगदान दें। नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने का कि युवा शौकिया तौर पर नशे की शुरुआत करते हैं जो बाद में आदत बन जाती है। जिससे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। इस अवसर पर हरपाल सिंह सहित शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *