अग्रवाल वैश्य समाज के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद को दिया पुरजोर समर्थन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए भाजपा मण्डल कार्यकारणी के लोग विभिन्न समुदाय एवं संप्रदायों के लोगों की सूची तैयार कर उनके मुखियाओं के साथ बैठक कर भाजपा पार्टी एवं प्रत्याशी वोट की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में हर समाज एवं वर्ग के लोग अपने समुदायों में पंचायत कर किस प्रत्याशी को मत देना है, उसका फैसला ले रहें है। इसी क्रम में फिरोजपुर झिरका अग्रवाल वैश्य समाज के लोगों ने सिविल लाइंस रोड़ अग्रसेन मंदिर के प्रांगण में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया और भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद का फूल माला पहना उनका अभिवादन किया। वहीं अग्रवाल महासभा के प्रधान डॉ यतेन्द्र गर्ग ने नसीम अहमद को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए की अग्रवाल वैश्य शांति के मार्ग पर चलने वाला समाज है और हिंसा से दूरी बनाता आया है तथा इस वर्ग ने “अहिंसा परमो धर्म” के नारे को सार्थक माना है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद की स्वच्छ सभी एवं कोमल व्यवहार को मध्य नजर रखते हुए अग्रवाल वैश्य समाज के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा वोट देने बात कही। वहीं भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद ने कहा मैं और मेरे मरहूम वालिद साहब चौधरी शकरुल्ला खां जब पूर्व में मंत्री रहे तो बाजार में सुख शांति बनाए रखने का काम किया और किसी प्रकार की अनिमियता को हावी नहीं होने दिया और विशेष परिस्थितियों में भी बाजार के लोगों के साथ सदैव खड़े रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते एक वर्ष पूर्व हुए नूंह में दंगा भड़काने का कार्य किया है। इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं और ऐसे व्यक्ति का बहिष्कार करते हैं। जो मेवात का वर्षों भाईचारा खराब करने की बात करते हैं। सभी अग्र बंधु भाइयों से प्रार्थना करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा वोट देकर अपने भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाएं और प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करें। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद को अग्रवाल महासभा के लोगों ने पुरजोर समर्थन दिया। इस मौके पर अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, भाजपा मंडलाध्यक्ष रमेश आर्य, नपा चेयरमैन मनीष जैन, सुनील जैन, राहुल जैन, अग्रसेन गोयल, नवीन जैन, जितेंद्र गोयल, विधानसभा संयोजक जतिन बुसरी, जिला मीडिया प्रभारी गौरव जैन,टेकचंद गर्ग, राधेश्याम खंडेलवाल, नरदेव आर्य सहित काफी संख्या में अग्रवाल महासभा, भाजपा कार्यकारणी एवं अन्य समाज के लोग मौजूद रहे।