हसनपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर जान से मारने धमकी को लेकर किया मामला दर्ज
City24news/हरिओम भारद्वाज
हसनपुर | थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने व गोली चलाने का मामला दर्ज किया है। मामले में खबर लेकर जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव गुलावद निवासी पंकज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्होंने खेतों पर अपना मकान बनाया हुआ है। जब वह अपने चचेरे भाई पप्पू उर्फ जयभगवान वह बिट्टू उर्फ उधम सिंह स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर खेतों पर अपने मकान पर जा रहा था तो रास्ते में पुरानी रंजिश के चलते प्रवीण व रोहित ने हमारी गाड़ी के आगे अपनी बाइक लगाकर हमें रोकने का प्रयास किया। जब हम उनसे बचकर आगे भेज तो उन्होंने प्रवीन ने अपने पास से अवैध हथियार निकाला और गोली चलाकर हमें रोकने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि दूसरी बाइक पर पीछे से प्रवीन का साथी भगत सिंह वह तीन-चार अन्य लोग आ गए और उन्होंने हमारी गाड़ी को रोक कर गाड़ी में बैठे पप्पू उर्फ जयभगवान को गाड़ी से बाहर खींच लिया और पप्पू के साथ लोहे की रोड व अन्य लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। मारपीट करने के बाद वह पप्पू को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि हमने घायल पप्पू को हसनपुर के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस में पंकज की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में खबर लिखे जाने तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।