सेहलंग के विद्यार्थियों को पेंटिंग प्रतियोगतिा के माध्यम से जल संरक्षण को लेकर किया जागरूक

0

Oplus_0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सेहलंग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से जल जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्क्षता प्राचार्य सतबीर सिंह ने की। विद्यार्थियों को जल संरक्षण की जानकारी दी। कनीना के खंड संसाधन संयोजक मोहित कुमार ने कहा कि व्यर्थ पानी बहाने की परपंरा पर विराम लगना चाहिए। जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए उन्होंने पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। जिसमें उन्होंने जल संचयन के चित्र बनाए। उन्होंने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जल जीवन मिशन आधारित वीडियो दिखाकर वैश्विक स्तर पर आने वाले जल संकट के बारे में जानकारी दी। प्रदेश सरकार की योजना के मुताबिक प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल सप्लाई कराया जा रहा है। जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिए विद्यार्थी अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में विषाणु फैलाव अत्यधिक होने के कारण जल भी दूषित हो रहा है। जिसके सेवन से डायरिया, टायफाइड जैसी बिमारी पनप रही हैं। पानी की स्वच्दता को लेकर जन स्वास्थ एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18001805678 जारी किया गया है। जिसके माध्यम से जल की उपलब्धता व स्वच्छता के बारे में जानकारी ले सकते हैं। पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रा आरती ने पहला, महीमा दूसरा और अजीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक मुरारी लाल, राकेश, शुभलता, हरीश कुमार, अनिल कुमार, प्रेम सिंह, रतिराम, कृष्ण कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *