बीजेपी नेता पांच सालों से खुद ले रहे थे मौज, जनता से रहे दूर: आफताब अहमद
खुद बीजेपी में, बेटे को इनेलो भेज कर रहे हैं जनता को गुमराह: आफताब
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी आफताब अहमद को बुधवार को भी जन समर्थन जारी रहा। विधानसभा के घासेड़ा, मालब, किरंज जाटान, पलड़ी, बीवा आदि लगभग दर्जन भर जगहों पर सैंकड़ों लोगों ने इनेलो बीजेपी आदि दलों को छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया। गांधी ग्राम घासेड़ा में आफताब अहमद का जोरदार स्वागत किया गया, लोगों में उत्साह का आलम ये रहा कि कई घंटे कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। युवा, नौजवान, बुजुर्ग, महिलाएं सभी कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद के स्वागत में शामिल रहे।
चार अलग अलग जगहों पर घासेड़ा में समर्थन समारोह आयोजित हुए जिसमें वली मोहम्मद पूर्व पार्षद, हबीब, इख़लास चेयरमैन, अख्तर, आमीन, नन्हे नम्बरदार, माजिद, उमर मोहम्मद, अज्जू नम्बरदार, सहजाद (ऐजेंसी वाले) , हाजी अनवर, कासम, इसराइल, अब्दुल कलाम, शल्ली सरपंच, कलाम फौजी ने कांग्रेस को समर्थन दिया।
उधर दूसरे कार्यक्रम में हाजी अनवर एक्स सरपंच, सल्ली, मोहम्मद असद एक्स सरपंच, ईबाकल, खुरशेद,जाहिद, शाहिद, हाजी खुशी मोहम्मद, सहिदा उर्फ टैनी, दाऊद, इमरत, परवेज, खुर्शीद, ईशब, मुबीन, खुर्शीद अहमद, दाऊद ईशब, शेर मोहम्मद, इरफान भाई, अलीम भाई, हाजी दीन मोहम्मद, इस्माइल, यूनुस, इलियाश, सहीद, सब्बीर आदि ने कांग्रेस को समर्थन दिया।
वहीं तीसरे कार्यक्रम में असद सरपंच, वाहब, चाचा इमरत, दाऊद, शहीदा , हाफिज जी इलियास,, सलीम सरपंच, डाक्टर ईशा, रिसाल, ताहिर, मौलाना जाकिर, रिहात,, चाचा शेरू, इमरान खान, चाचा अनवर, अमीर, कासम, शहीद सहित कई ने कांग्रेस को समर्थन दिया।
समाचार लिखे जाने तक चौथा कार्यक्रम जारी था,
वहीं जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर पलड़ी गांव के दर्जनों लोगों ने इनेलो, बीजेपी आदि छोड़ साजिद अली, साहिद खान, फारुख, ज़ैकम, लियाकत, भोलू सहित ने कॉंग्रेस को समर्थन दिया!
उधर किरंज जाटान गांव के लोगों ने जिला कॉंग्रेस मुख्यालय नूंह पर इनेलो बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस को समर्थन दिया जिसमें दिनेश कुमार, नरेश कुमार, बिजय सिंह, गिरिराज, हिन्दपाल, रूपचंद, बृजलाल, भीमसिंह, अजीत, कटारिया सहित दर्ज़नों शामिल रहे।
वहीं बीवां गांव में सद्दाम नम्बरदार सौंख, आजाद, नवाब, अकरम, आसू, कफूर, हामिद खान, इसराइल, समसू, आरिफ, राहुल आदि ने इनेलो बीजेपी आदि छोड़ कॉंग्रेस को समर्थन दिया!
वहीं बाई गांव के नसीम सरपंच सहित इलयास चेयरमैन, लियाकत थानेदार, नसीम सरपंच बाई, शमीम वकील पूर्व प्रधान बार, ईसा, सुब्बा हाफ़िज़, रुस्तम, अशफाक नंबरदार, हाजी अख्तर, जावेद, ताजु, रफीक चन्द्रू, हनीफ़, हाफ़िज़ लियाकत, हाफ़िज़ इमरान, मंगल बाल्मीकि, मोलसाहब सगीर, जम्मा, समद अली, सुनील हरिजन, जग्गी, रघुवीर, मुस्तकीम पंच, साबिर कुरैशी, नियामत, अजीम, असलम, आबिद हनीफ़, साबिर अब्बासी, नसीम अब्बासी, इसब, सुब्बा आदि ने विभिन्न दलों को छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दिया।
मरोड़ा, बड़का, बड़ेलाकी, रेवासन आदि विभिन्न गांवो में भी आफताब अहमद को मजबूत समर्थन मिला जहां सैंकड़ों लोगों ने बीजेपी इनेलो आदि छोड़ कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया।
बीजेपी इनेलो छोड़ने वाले लोगों ने साफ़ कहा कि बीजेपी सरकार और बीजेपी के स्थानीय नेताओं के कारण इलाके को विकास से कोसों दूर रहना पड़ा।
कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने कहा कि पांच साल बीजेपी के पूर्व उम्मीदवार और अब बेटे के गले में इनेलो का निशान डाल जनता को भ्रमित करने वाले का परिवार सत्ता की मलाई चाटता रहा, मुश्किल वक़्त में आम लोगों के लिए दरवाजे बंद कर लिए, अपने खुद के निजी हितों की तो रक्षा की लेकिन जनता का बहिष्कार कर दिया था। आफताब अहमद ने कहा कि
आज किस मुँह से ये लोग उसी जनता से वोट मांग रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने लोगों से कहा कि बीजेपी और इनेलो एक हैं और एक समझोते और साजिश के तहत वोटों को खराब करने का सपना संजो रहे हैं लेकिन नूंह की जनता इनके चेहरे और चरित्र को जान चुकी है और दोनों दल अपनी जमानत जब्त की कगार पर हैं।
वहीं पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने कहा कि ये समय आपसी मनमुटाव का नहीं बल्कि बीजेपी सरकार को हटाने का समय है ताकि जिले का रुका हुआ विकास शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि ये बेहद अच्छी परंपरा शुरू हुई है कि लोग आपसी मनमुटाव छोड़कर इलाके के हक में वोट करने जा रहे हैं।
वहीं शारिक अहमद भी घर घर पहुंचकर लोगों से मिले और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।