होडल लछमी नारायण मन्दिर व कई गाँव में डॉ. नवीन रोहिला का भव्य स्वागत, महिलाओं ने दिया अपार समर्थन 

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | लक्ष्मी नारायण कॉलोनी में आज के ऐतिहासिक कार्यक्रम में डॉ. नवीन रोहिला का जबरदस्त स्वागत किया गया। स्थानीय महिलाओं ने डॉ. रोहिला को फूलमालाओं से सम्मानित करते हुए अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा। इस भव्य समारोह में महिलाओं ने विशेष रूप से सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और स्थानीय विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। डॉ नवीन  रोहिला ने बड़ी ही गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सभी समस्याओं को सुना और तुरंत समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, मैं हमेशा आपके साथ खड़ी हूँ। हर कठिनाई का समाधान मेरा प्रमुख कर्तव्य है, और मैं इसे हर हाल में पूरा करूँगी। महिलाओं की सुरक्षा और विकास मेरी प्राथमिकता है।”कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने डॉ.नवीन रोहिला की ईमानदारी और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें आगामी चुनावों में अपना पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, “डॉ.नवीन रोहिला की जीत हमारे क्षेत्र में नए विकास की शुरुआत करेगी। उनकी दूरदृष्टि और नेतृत्व से हम सभी को लाभ होगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर, डॉ. नवीन रोहिला ने महिलाओं के अधिकारों और उनकी सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा आपका भरोसा मेरी ताकत है। मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरूँगी और इस क्षेत्र को प्रगति के पथ पर ले जाऊँगी। इसके अलावा, माफी जलालपुर में तेजन फौजी द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में डॉ.नवीन रोहिला को भारी समर्थन मिला। ग्रामीणों ने एकमत होकर डॉ. नवीन रोहिला को आगामी चुनावों में विजयी बनाने का संकल्प लिया। गोडोता गांव में देहर वाले दादा के मंदिर पर आयोजित भंडारे में भी भारी जनसमूह ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ. नवीन रोहिला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “अब वक्त आ गया है कि हम सभी एकजुट होकर अपने क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए मिलकर काम करें। आप सभी का समर्थन मेरी जीत की कुंजी है, और मैं आप सभी के विश्वास को जीत में बदलने के लिए पूरी मेहनत करूँगी। 

पेंगलतु गांव स्थित बघेल चौपाल पर डॉ नवीन रोहिला वा मदन लाल रोहिला का भव्य स्वागत किया  धर्मवीर, बल्लू, शिभेरी,  हरदयाल, गंगा, हरकिशन जिसमें गांव की समस्त सरदारी मौजूद थी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *