बडख़ल गांव के हालात देख झलका आप प्रत्याशी का दर्द

0

बडख़ल को बनाएंगे खूबसूरत शहर: ओ पी वर्मा
City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के गांव बडख़ल में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ओ पी वर्मा जब पहुंचे तो उनकी आंखों से आंखू छलक आए। उन्होंने कहा कि आज भी गांव बडख़ल के लोग जिस हालत में रहते हैं, वह अमानवीय है और इसके लिए पूरी तरह से भाजपा-कांग्रेस दोनों जिम्मेदार हैं। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ओ पी वर्मा मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव बडख़ल में डोर टू डोर लोगों से मुलाकात कर रहे थे और आप पार्टी के चुनाव चिन्ह् झाडू के निशान के सामने वाला बटन दबाकर वोट डालने की अपील कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने अगर मुझे मौका दिया तो बडख़ल गांव के खूबसूरत शहर का रूप दूंगा और लोगों को इस नारकीय जीवन से मुक्ति दिलाऊंगा। 

ओ पी वर्मा ने कहा कि मैं दो साल पहले भी गांव बडख़ल में आया था, जिसके नाम से बडख़ल विधानसभा क्षेत्र है। लेकिन दो साल में हालात और ज्यादा खराब हुए हैं। ओ पी वर्मा को गांव बडख़ल में जोरदार समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि मुझे आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद चाहिए। मैं आपसे वादा करता हूं बडख़ल गांव को खूबसूरत शहर बनाकर दूंगा। गांव में गलियां, सडक़ें, सीवर और शुद्ध पानी की व्यवस्था कराकर दूंगा। श्री वर्मा ने कहा कि आज बडख़ल गांव के हालात देखकर मैं बहुत दुखी हूं और मुझे सेवा का मौका अगर क्षेत्र की जनता ने दिया तो मैं अपने आपको न्यौछावर कर दूंगा। ऐसी गंदगी में लोग किस प्रकार रह रहे हैं, यहां रहने वाले लोगों की यह हिम्मत है। बडख़ल गांव के लोगों के साथ न केवल भाजपा बल्कि कांग्रेस दोनों ने छल किया है। वर्मा ने कहा कि मुझे बड़ा दुख होता है जब वह लोगों के बीच जाते हैं और लोग उन्हें कहते हैं कि सीवर का पानी सडक़ों पर बह रहा है। नालों की सफाई न होने से बदबूदार पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। हल्की सी बरसात से ही शहर जलमग्न हो जाता है।ओल्ड अंडर पास पर अभी हाल ही में दो बैंक कर्मियों की मौंत हो गई, यह पहली मौंत नहीं है अक्सर ही बरसात के दौरान ऐसे हादसे होते रहते हैं। ग्रीनफील्ड अंडरपास का भी यही हाल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *