जनता ने दिया आर्शीवाद तो 100 दिन के अंदर होगी बडखल क्षेत्र की कायाकल्प: धनेश अदलक्खा
भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलक्खा को बन्नवाल वेलफेयर एसो. ने दिया समर्थन
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। बडखल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलक्खा ने कहा है कि आज देश मोदी जी के मजबूत हाथों में है, हम लोकसभा जीतकर आए, राज्यसभा में भी बहुमत बना रखा है, लेकिन हरियाणा में भी हमें नहीं चूकना, अन्यथा यहां की पांच राज्यसभा की सीटें कम होगी, जिसके चलते हमें एजेंडे पास करने के लिए सोचना होगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव राष्ट्र का चुनाव है, मत देखो कि धनेश अदलक्खा को, देखा तो सिर्फ देश और प्रदेश को, इसलिए आने वाली पांच अक्टूबर को कमल के निशान का बटन दबाकर भाजपा को मजबूत करने का काम करे।
श्री अदलक्खा बीती रात कल्याण सिंह चौक पर बन्नवाल वेलफेयर एसो. द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बन्नवाल वेलफेयर एसो. ने श्री अदलक्खा को अपना भरपूर समर्थन देते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। धनेश अदलक्खा ने कहा कि अगर आप 1947 दोबारा नहीं देखना चाहते तो हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाओ और मोदी जी के हाथों को मजबूत करो। उन्होंने कहा कि मैं कोई बाहर का नहीं बल्कि फरीदाबाद का ही बेटा हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि विधायक बनने के बाद सौ दिन के अंदर बडखल क्षेत्र की विकास के मामले में कायाकल्प कर दूंगा। तीन बार में पार्षद रह चुका है, एक बार विधायक बनाओ, चौथी बार आप खुद मेरी वोट मांगने जाओगे। उन्होंने कहा कि हम सभी छत्तीस बिरादरी को साथ लेकर बडखल क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे और दस सालों से जारी विकास के इस पहिये को आगे पांच साल और चलाते रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने दोनों हाथ उठाकर उनका समर्थन करके उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, निवर्तमान महापौर सुमन बाला, मनोज नासवा ने भी सभाओं में लोगों से धनेश अदलक्खा के पक्ष मेें मतदान करने की अपील की। इसके उपरांत उन्होंने एनआईटी नंबर दो, एनआईटी पांच आरडब्ल्यूए, एसजीएम नगर, सेक्टर-21डी, फ्रूट गार्डन सहित अनेकों जगहों पर चुनावी सभाएं कर अपने समर्थन में वोट मांगे।