इनेलो-बसपा प्रत्याशी नगेन्द्र भड़ाना बोले, मुझे जिताओ, विजन के तहत करूंगा क्षेत्र का समुचित विकास
एनआईटी क्षेत्र की सीवर व्यवस्था को करेगें दुरूस्त: नगेन्द्र भड़ाना
City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद। एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से इनेलो-बसपा के प्रत्याशी नगेन्द्र भड़ाना ने शुक्रवार को जवाहर कालोनी, सारन स्कूल रोड, प्रेस कालोनी, सारन शिव मंदिर के पास, खंड बी पर्वतीया कालोनी आदि में जनसंपर्क किया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल मालाओं एवं सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया और उन्हें विजयी बनाने का आशीर्वाद दिया।
सभाओं में लोगों को संबोधित करते हुए नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान एनआईटी क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है, आज क्षेत्र की प्रत्येक कालोनी में सीवरेज बदहाल है, पीने के पानी की कमी है, सडकें टूटी पड़ी है, मामूली सी बरसात होने पर हालात बद से बदत्तर हो जाते है, वह क्षेत्र की प्रत्येक गली में घूमे है और यहां की समस्याओं से भली भांति परिचित है। उनकी चाहत है कि एक विजन के तहत एनआईटी क्षेत्र का विकास हो, लोगों को शुद्ध पीने का पानी, मिले, सीवरेज की समस्या से मुक्ति मिले, जलनिकासी की उचित व्यवस्था हो, सडकों का जीर्णोद्धार हो, बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले, ऐसे अनेकों कार्य है, जो वह इस क्षेत्र के लिए करना चाहते है, यह तभी संभव हो पाएगा, जब आप लोग मुझे मत रुपी आशीर्वाद देकर विधानसभा में भेजेगो। आपके द्वारा दिया गया एक-एक मत मुझे मजबूत करेगा, साथ ही एनआईटी क्षेत्र के लिए विकास के द्वार खोलेगा।