लायक बेटे की तरह करूंगा एनआईटी क्षेत्र की सेवा: नगेंद्र भड़ाना

0

इनेलो-बसपा प्रत्याशी ने चुनावी सभाएं कर अपने समर्थन में मांगे वोट
City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद।
 एनआईटी 86 से इनेलो-बसपा प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना ने कहा है कि क्षेत्र की जनता ने मुझे 2014 में आर्शीवाद देकर यहां से विधायक चुनकर भेजा था और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने रिकार्ड स्तर पर विकास कार्य करवाए। एनआईटी क्षेत्र की डबुआ-पाली रोड, जो कि तीन नंबर पुलिया से लेकर पाली गांव तक जाती थी, जिसे एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की जीवन रेखा कहा जाता है, बहुत ही जर्जर हालत में थी और इस सडक़ से गुजरने में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था, मैंने अपने कार्यकाल में इस पूरी सडक़ को सीमेटिंड बनवाया ताकि मेरे शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि उनके दिल में क्षेत्र को सीवरमुक्त बनाने के साथ-साथ सुंदर बनाने की अनेकों परियोजनाएं थी, लेकिन 2019 में यहां से कांग्रेस का विधायक चुना गया, जिसने पांच सालों में इस क्षेत्र को विकास के मामले में कोसों पीछे छोड़ दिया।

आज क्षेत्र की बदहाली देखकर उन्हें बहुत दुख होता है और क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी के आह्वान पर ही वह इस चुनावी समर में उतरे है और उन्हें विश्वास है कि जनता उन्हें फिर से यहां से विधायक चुनकर भेजेगी ताकि वह इस विधानसभा का समुचित विकास करवा सके। श्री भड़ाना अपने जनसंपर्क अभियान के तहत नया गांव, गोठड़ा मोहबताबाद, पावटा, पाखल, साठ फीट रोड, जवाहर कालोनी, कपड़ा कालोनी, संजय कालोनी आदि में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोगों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और एक स्वर में उनके पक्ष में हुंकार भरते हुए उन्हें विजयी बनाने का आर्शीवाद दिया। नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि एनआईटी क्षेत्र उनका परिवार है और इस परिवार की वह लायक बेटे की तरह सेवा करेंगे। क्षेत्र को सीवरमुक्त बनाना, जलभराव से मुक्ति, पीने का पानी घर-घर पहुंचाना, पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार दिलवाना, सडक़ों का नवीनीकरण करवाना उनकी प्राथमिकता में शुमार है और जनता के आर्शीवाद से वह एनआईटी क्षेत्र को सबसे सुंदर और विकसित विधानसभा बनाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया एक-एक वोट मुझे मजबूती प्रदान करेगा और एनआईटी क्षेत्र के विकास के द्वार खोलेगा, इसलिए आगामी पांच अक्टूबर को ‘चश्मे’ के निशान वाला बटन दबाकर मुझे विजयी बनाने का काम करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *