एक साल में करूंगा खूब विकास कार्य: राव राम कुमार, राव राम कुमार ने किया 16 स्थानों पर जनसम्पर्क

0

City24news@अन्तराम
फरीदाबाद। मेरा बचपन यहां बीता और घर से विभिन्न इलाकों से मैं खुद और कमल व दीपक यादव पार्षद रहे है। हमने न किसी को खाने दिया और न ही आगे खाने देंगे। अब आप सेब के चिन्ह पर बटन दबाकर बल्लभगढ़ का विधायक बनने का मौका दीजिए, फिर देखिए कि फरीदाबाद और पलवल की नौ विधानसभाओं में बल्लभगढ़ का नाम सबसे आगे होगा और हरियाणा प्रदेश में भी बल्लभगढ़ का जिक्र होगा।

आज बल्लभगढ़ को पैसा सबसे अंत में मिलता है, लेकिन विधायक बनने के बाद मैं एक साल में बल्लभगढ़ का नाम विकास में सबसे आगे करूंगा। यह बात राव राम कुमार ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र 88 में आयोजित जनसम्पर्क कार्यक्रमों में कही। उन्होंने कहा कि मैं बल्लभगढ़ में ही रहता हुं। इसलिए आपकी समस्या को समझ सकता हुं। उन्होंने कहा कि जिन्हें आपने दस दस साल मौका दिया, वह चुनाव के बाद आपके पास तक नहीं आए और उनके घर भी सैक्टरों में थे, जिसके लिए आपकों पैसे खर्च करके जाना पड़ता था, लेकिन मेरा मकान और दफ्तर आपके घर से ज्यादा दूर नहीं है और न ही होगा, हमारे घर और दफ्तर तक आप पैदल भी आ सकते है और कभी भी समस्या के लिए फोन या संदेश भेज सकते है, आपकी हर समस्या का समाधान तुरंत होगा। इस दौरान उनके संग उनके संग समर्थक और परिवार के सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे। राव राम कुमार ने सुबह छह बजे से अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम शुरू किए। जिसमें उन्होंने सुबह छह बजे सिटी पार्क, साढेÞ सात बजे सेक्टर दो, साढेÞ आठ बजे सुभाष कालोनी, दस बजे सब्जी मंडी, 12 बजे खटीक वाड़ा चौपाल, एक बजे आदर्श नगर, दो बजे मुजेसर और मशीन मार्केट, सहित सेक्टर तीन, विष्णु कालोनी, बनियावाड़ा, भूदत्त कालोनी, सुभाष कालोनी, भाटिया कालोनी ब्लॉक सी और ब्लॉक ए में रात करीब आठ से दस बजे तक जनसम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किए। जिनमें उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिला। महिलाओं और बुजुर्गों ने उन्हें सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया, तो वहीं लोगों ने तन मन धन से साथ रहने का वादा किया और साथ ही जगह जगह उन्हें फूलों और नोटों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *