पुुलिस ने बागोत-सिहोर मार्ग पर बाजरे के खेत से बरामद की अवैध शराब
बागोत निवासी पहलवान के कहने पर युवक अवैध रूप से बेच रहा था शराब
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सदर थाना पुलिस टीम ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान वासुदेव उर्फ वासु निवासी रामलवास, थाना झोझुकला, जिला चरखी दादरी के रूप् में हुई है। थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने बाघोत-सिहोर रोड पर छापेमारी की जहां एक नौजवान लडका शराब बेच रहा था। पुलिस टीम को देखकर युवक ने भागने की कोशिश की। जिसे काबू कर उसके पास मिली गत्ता पेटी को चेक किया तो उसमें अंग्रेजी शराब की 12 बोतल मिली तथा बाजरे के खेत मे आस-पास जांच की तो दो पेटियों से 24 बोतल अंग्रेजी शराब, तीन पेटियों से देसी शराब की 27 बोतल, 27 पव्वा, 87 अध्धा देसी शराब बरामद हुई। युवक ने पुलिस को बताया कि सम्मे पहलवान वासी बाघोत के कहने पर वह बेच रहा है और पकडी गई शराब उसी की है। आरोपी युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से बेची हुई शराब के 14,120 रुपये भी बरामद हुए, जिनको पुलिस ने जब्त कर लिया। थाना इंचार्ज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध रूप् से नशे का कारोबार करने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।