राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही की बेटी जीत ने मारी बाजी

0

City24news@अन्तराम
फरीदाबाद | इंडियन ऑयल फरीदाबाद के सौजन्य से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही के प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल के मुख्य प्रबंधक पंकज भाटिया, प्रबंधक हिंदी प्रशिक्षण कमलेश गुप्ता को विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जयप्रकाश वैष्णव ने पौधा भेंटकर अभिनंदन व स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाने से विद्यार्थियों में जागरूकता आती है। इंडियन ऑयल के स्वच्छता ही सेवा अभियान की पहल बहुत ही सराहनीय है। इससे विधार्थियों में जागरूकता आती है। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक पंकज भाटिया व कमलेश गुप्ता ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा दसवीं की जीत कुमारी ने व द्वितीय स्थान कक्षा दसवीं की भारती ने एवं तृतीय स्थान कक्षा ग्यारहवीं  की काजल ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागी सभी विद्यार्थियों को पारितोषिक दिया गया व जलपान भी करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजभाटी ,सविता, रंजिता, योगेश ,रोहित कुमार , जावेद शेख, संत सिंह हुड्डा ने विशेष सहयोग किया व मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *