होडल के गांव बनचारी मै सेकडो युवाओं व लोगो ने बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र के नेतृत्व में बीजेपी का दामन थामा
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | के गांव बंचारी के सैकड़ो ग्रामीण युवाओं ने हरेंद्र के नेतृत्व में बीजेपी का दामन थामा बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र सिंह का गांव बंचारी में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। यहां सैकड़ो ग्रामीण युवाओं ने हरेंद्र को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने हरेंद्र का फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। बीजेपी पार्टी में शामिल हुए ग्रामीण युवाओं को हरेंद्र ने पटका पहनाकर उन्हे पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान देने विश्वास दिलाया।
गुरुवार को हरेंद्र सिंह का गांव बंचारी में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सैकड़ो युवाओं व ग्रामीणों ने हरेंद्र के नेतृत्व में बीजेपी का दामन थाम लिया। अन्य पार्टियों को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले युवाओं व ग्रामीणों के हरेंद्र ने पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर हरेंद्र ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी में कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी विधानसभा में जन जन का भरपूर समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि होडल विधानसभा में बीजेपी का कुनबा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर कहा कि कांग्रेस सरकार घोषणा ही करती है, लेकिन उस घोषणाओं को कभी पूरा नहीं करती। बीजेपी ही बस ऐसी पार्टी है जो कि घोषणा करने के बजाए कार्य करने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि पिछले सत्तर साल सत्ता में रहने पर भी कांग्रेस ने घोषणा करके लोगों को गुमराह करने का काम किया था। कांग्रेस सरकार में होडल विधानसभा में एक भी विकाश का कार्य नहीं हुआ। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने सिर्फ गरीवों की जमीन पर कब्जा करने व क्षेत्र में गुंडागर्दी को बढ़ावा देने का काम किया था। बीजेपी उम्मीदवार हरेंद्र ने कहा कि उनके पिता पूर्व विधायक रामरतन जब होडल विधानसभा में रहे तो उन्होंने अपना सारा समय जनता की सेवा में दिया। उन्होंने कहा कि उनके पिता पर आज तक कोई एक दाग तक भी नहीं लगा सकता। हरेंद्र ने यहां ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और कहा कि होडल विधानसभा की जनता ने उन्हें अबकी बार विधानसभा में पहुंचाया तो वह क्षेत्र को सभी समस्याओं से निजात दिलाने का काम करेंगे और क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं होगी। इस मौके पर पूर्व सरपंच भूपराम, सवरजीत, रामसिंह, सतीश, सुनील, राकेश, विकाश, बिनोद, लखन, मोहन, श्याम, सुंदर सिंह के अलावा सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।