होडल मै बिना अनुमति के काफिला निकालने पर सामान्य पर्यवेक्षक ने लिया संज्ञान
विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी को कार्रवाई करने के दिए निर्देश
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | विधानसभा होडल में स्थापित मतदान बूथों के निरीक्षण के दौरान मंगलवार को सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा ने बिना अनुमति के निकाले जा रहे काफिले पर विधानसभा होडल के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह को चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार संबंधित प्रत्याशी के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पलवल व होडल विधानसभा के लिए नियुक्त किए सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा मंगलवार को होडल में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक राजनैतिक काफिले को निकलते हुए देखा। पूछताछ करने पर आयोजक के पास किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं पाई गई। जोकि आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना का दर्शाता है। इसके बाद उन्होंने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को इस मामले में चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार कार्रवाई करने के निर्र्देंश दिए।
बता दें कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार किसी भी तरह की चुनावी रैली, जनसभा या काफिला निकालने से पहले संबंधित उम्मीदवार या प्रत्याशी को निर्धारित समय में अपनी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति लेना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर संबंधित उम्मीदवार आदर्श आचार संहिता की हिदायतों की उल्लंघना करता है, जिसके खिलाफ चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाती है।