बस हादसे के बाद कैद काट रहे स्कूल चेयरमैन की हाईकोर्ट से जमानत हुई मंजूर
शॉसल मीडिया पर पोस्ट जारी कर नागरिक जता रहे खुशी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | जीएल स्कूल कनीना के चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढा को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर नगरवासियों ने खुशी जताई है। उन्हें शेर दिल, साहसी व बब्बर शेर की संज्ञा देते हुए मंगलवार दोपहर बाद से शॉसल मीडिया पर तेजी से घूम रही पोस्ट में कहा गया कि जब तक लोढा जेल में रहे कनीना बेहाल हो गया। कनीना की आवाज उठाने वाला कोई नहीं था। उनके जेल से बाहर आने पर कनीना वासी सुख की ंसांस लेगें तथा चैन की नींद सोएगें। उनकी बुधवार को घर पंहुचने की संभावना है। बस चालक की गलती के कारण राजेंद्र लोढा को दुख उठाने पडे थे। कनीना पर मंडराये दुख के बादल अब छंटने शुरू होगें। बता दें कि बीती 11 अप्रैल को कनीना-दादरी मार्ग पर उन्हाणी के समीप घटित स्कूल बस सडक हादसे में मारे गए 6 विद्यार्थियों की मौत में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त जीएल स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र लोढा को उच्च न्यायालय से मंगलवार को जमानत मंजूर होन पर नगरवासियों ने खुशी जताई है। इस केस में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर अदालत मे पेश किया था। न्यायालय से अब तक आधे से अधिक आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। उनकी जमानत अर्जी मजूर होने के बाद निकट भविष्य में होने वाले कनीना नपा चुनाव में चेयरमैन पद की दावेदारी जताने वाले प्रत्याशियों के समीकरण भी गडबडाने लगे हैं।