नूंह में आफताब को समर्थन जारी, दर्जनों गांवों द्वारा जोरदार समर्थन 

0

बीजेपी नेता अपने बेटे इनेलो प्रत्याशी को सिर्फ वोट काटने की नियत से लाए: आफताब अहमद
नूंह | नूंह से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी आफताब अहमद को समर्थकों द्वारा समर्थन कार्यक्रम लगातार जारी हैं, जैसे जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे कांग्रेस उम्मीद्वार अधिक मजबूत हो रहे हैं। विशेषकर युवाओं ने आफताब अहमद के चुनाव को तेज गति दे रखी है। यहां तक कि महिलाएं भी कांग्रेस के प्रचार प्रसार में दिलचस्पी दिखा रहीं हैं।

कहां कहां मिला कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को समर्थन:

सालाहेड़ी गांव में शरीफ खान ईसब, जमील प्रधान, सद्दाम हुसैन, नदीम सरपंच, फखरुद्दीन प्रधान, सुर्जन, निसार अहमद, मोहम्मद रफीक, मुकीम वसीम इंजमामूल उल तालीम, एजाज अहमद सहित दर्जनों परिवारों ने इनेलो, बीजेपी, जेजेपी आदि छोड़ कांग्रेस को समर्थन दिया।

बीबीपुर गांव में शहीद पूर्व सरपंच, मास्टर साहुन, चौधरी भुल्लू  साजिद, वकील, सहाबदिन, हासम, साकिर, असगर ठेकेदार, इमरान ठेकेदार, हाकम, निसार, लाला खुर्शीद ठेकेदार, जुहूर खां, मुस्ताक, शरीफ, हाकम, हमीदा, मुब्बा, रजाक, जकरिया, काली मज्जी सहित दर्जनों परिवारों ने कांग्रेस ज्वॉइन की।

अलावलपुर में जाफर सरपंच, खुर्शीद, लेखू, फतेह मौहम्मद, यादि, दीनदार नम्बरदार, हसन, नफीस, मुख्तियार, इमरत, इमरान, हाजी इस्राईल, मुद्दीन, शेर मौहम्मद, नसीम, फारुख, बल्लू, हेतन, जाकिर आदि ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया। 

मालब गांव से सूबेदार, सद्दीक, असगर मुल्ला, मुबारिक अली, मास्टर राशिद, साकिर, आरिश, निसार, रहीस, अख्तर हुसैन एडवोकेट, मुफीद, आसिफ, साजिद, मुबीन खान, मुस्ताक, बसीर, हाफिज सद्दाम, सेहजाद, साजिद हुसैन, जमसेद खान, जफरुद्दीन, तारून खान , ऐजाज, अफरोज, अरशद आदि ने इनेलो भाजपा छोड़ कांग्रेस को समर्थन दिया।

जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर घासेड़ा के अजीज, अख्तर, कासम, नासिर, रिजवान, शमीम, आदिल, जीशान, नियाजु, जक्कू सहित दर्जनों ने इनेलो बीजेपी छोड़ कांग्रेस को समर्थन दे दिया।

वहीं बाउपुर से अब्दुल सत्तार, शौकत अली, नियामत, मौहम्मद साहिब, मौहम्मद राहुल, रफीक खान ने जिला कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंच कर इनेलो प्रत्याशी के परिवार को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। 

 भिरावटी गांव में एक्स सरपंच रघवीर,गिर्राज सिंह,कंवरपाल नम्बरदार, सुरन्दर सिंह पोस्ट मास्टर,शेर सिंह, विजय सिंह,अर्जुन सिंह,दलबीर सिंह, मामू, सहमुद्दीन, हरि सिंह, लोकपाल सिंह, सुंदर सिंह चेयरमैन, आनंद नंबरदार, हरिचंद, रविन्द्र नम्बरदार, मनोज, राजपाल सिंह, डॉ रमेश, मोहम्मद मुस्लिम, एक्स सरपंच बिट्टू, रॉकी टेंट हाउस, अर्जुन सिंह, देशराज, बीरेंद्र, ज्ञान सिंह मेंबर ने कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को समर्थन दिया। 

जिला कांग्रेस मुख्यालय पर रुद्दी देशवाल आल्दुका, मास्टर जगदीश देशवाल आल्दुका, याकूब गोलपुरी ने इनेलो प्रत्याशी के परिवार को छोड़कर कांग्रेस का समर्थन किया। 

मेवली गांव में हबीब, नाईम, जमशेद, साबिर, आज़म, साहिद, इरशाद, नाज़िम, आबिद, अल्ली, अल्ज़ुम, इक़बाल टीक्रिया, सहजाद पुत्र कैमरू ने इनलो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दिया।

हिलालपुर गांव में सतवीर एक्स सरपंच, चंद्रपाल एक्स सरपंच, मौजूदा सरपंच बलराम, रतन सिंह, विजय, ब्रिम, हरकेश सरपंच, सरजीत, हेमराज चौकीदार, सूरज, बिजेंद्र, अजीत, सुखबीर, नरवीर, बल्ला, सागर, श्याम सुंदर, रोहित, मनीष, देवी सिंह, अमित, राहुल, विकास, राजू, मोहित, राजेश, हंडू आदि के परिवारों ने कांग्रेस को समर्थन दिया। 

कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने लोगों का समर्थन देने पर शुक्रिया करते हुए कहा कि बीजेपी के दस सालों में नूंह जिले में कोई विकास नहीं हुआ। शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सभी मुद्दों पर सरकार विफल रही है। स्कूलों में शिक्षक नहीं है, अस्पतालों में डॉक्टर, यूवा बेरोजगार हैं, किसान को सिंचाई के लिए साफ पानी नहीं ना समय पर फसल भुगतान है। आम जन महंगाई से त्रस्त है, भ्रष्टाचार बेहिसाब है, कानून व्यवस्था शून्य है। दस सालों में नूंह जिले को विकास से दूर रखा गया है।

कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी में सत्ता सुख भोगने वाले लोग आज अपने बेटे को इनेलो से इसलिए चुनाव लडा रहे हैं ताकि बीजेपी की बी टीम बनकर उनकी मदद कर सकें जबकि खुद आज भी बीजेपी में रहकर सत्ता सुख भोग रहे हैं। लेकिन नूंह की जनता ने बिना समय गंवाए ये देख लिया कि इनेलो प्रत्याशी बीजेपी की मदद के लिए काम कर रहा है। 

चौधरी आफताब अहमद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक एक वोट उनकी कांग्रेस की झोली में डाली जाए ताकि नूंह जिले का रुका हुआ विकास शुरू किया जा सके। उन्होंने लोगों से स्थानीय या ग्राम स्तर की पार्टीबाजी से ऊपर उठकर कांग्रेस को वोट करने का आह्वान किया ताकि बीजेपी की नूंह विरोधी सरकार की छुट्टी की जा सके। 

समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस प्रत्याशी सालाहेडी में जन समर्थन कार्यक्रम में पहुंचे जहां दर्जनों नए लोग विभिन्न दलों को छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *