एक ने लिया वापस,अब चुनावी समर में डटे हुए हैं 12 उम्मीदवार
होडल से 18 उम्मीदवारों में से 5 के नामांकन हुए रद्द
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | लघु सचिवालय स्थित उप मंडल कार्यालय में होडल विधान सभा के चुनाव का नामांकन करने वालों नामांकन पत्रों की समीक्ष कर उनकी छंटनी का कार्य किया गया। जिसमें क्षेत्र से चुनाव के लिए नामांकन जमा कराने वाले मात्र एक उम्मीदवार प्रतीक रोहिल्ला ने ही अपना नामांकन वापस लिया है। होडल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने वाले कुल 18 उम्मीदवारों ने उप मंडल निर्वाचन कार्यालयमे अपने नामांकन जमा कराए थे। जिनमें से पांच उम्मीदवारों के नामकांन रद्द कर दिए गए और एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब क्षेत्र से चुनाव लडने के लिए कुल 12 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं। जिनमें उदयभान कांग्रेस पार्टी,हरेंद्र भाजपा,सतबीर जजपा,सुनील कुमार इनेलो तथा आप पार्टी से मनोहर के अलावा डा. नवीन रोहिल्ला, ,कुलदीप कुमार,यशवीर,ऊषमा देवी,सुनीता देवी,नीरज ,रजनी आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनावी समर में डटे हुए हैं। उप मंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह ने बताया कि होडल विधान सभा से कुल 18 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल कराए थे, जिनमें 5 नामांकन रद्द कर दिए गए और एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। उन्होंने बताया कि होडल विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 96 हजार 124 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 05 हजार 166 पुरुष, 90 हजार 940 महिला तथा 18 थर्ड जैंडर मतदाता शमिल हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से आगामी 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने तथा पिछले मतदान के रिकार्ड को तोडने का आह्वान किया है। मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है। सभी युवा और नए मतदाता स्वयं मतदान करें तथा बुर्जुगों और अपने परिवार के सभी मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।