फरीदाबाद में केंद्रीय गृहमंत्री की रैली आज, ट्रेफिक एडवाइजरी जारी

0

City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद। जिले में सभी नागरिकों एवं वाहन चालकों को पुलिस की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें बताया गया कि गृह मंत्री अमित शाह आज दौरे पर रहेंगे। इस दौरान यातायात के सुगम संचालन एवं शांतिपूर्ण कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए मंगलवार को सुबह 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक जिला फरीदाबाद की सीमा में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके अंतर्गत पलवल, दिल्ली गुरुग्राम से आने वाले भारी वाहनों के साथ-साथ बदरपुर बॉर्डर से सीकरी बॉर्डर तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा फरीदाबाद शहर की आंतरिक तथा बाहरी सीमाओं में भी उपरोक्त समय अवधि के दौरान भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह वर्जित रहेगा। यदि कोई भारी वाहन उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यातायात पुलिस सभी शहर वासियों से अपील करती है की किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त आदेश की पालना दृढ़ता से करें। यातायात पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि उपरोक्त समय अवधि के दौरान दिल्ली – मथुरा रोड का इस्तेमाल करने से बचें तथा यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग बाइपास रोड का प्रयोग करें। सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है की आप अपना वाहन सड़क या सड़क के किनारे अवैध पार्किंग में खड़ा न करें अन्यथा उल्लंघन कर्ता वाहन का पोस्टल चालान किया जाएगा सभी आॅटो चालक को निर्देश दिए जाते हैं कि वह आॅटो / रिक्शा वाहन को निर्धारित स्टैंड पर ही पार्क करें। यातायात नियमों के उल्लंघन की स्थिति में मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्त समय अवधि के दौरान यात्रा के लिए निजी वाहन के स्थान पर सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें ताकि यातायात के दबाव को कम करते हुए प्रभावी यातायात संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

गोयल और गुर्जर ने लिया जायजा: अमित शाह की रैली को हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री व फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल द्वारा आयोजित की जा रही है। जिसे देखते हुए विपुल गोयल ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ रैली स्थल का दौरा किया और व्यवस्था का जायजा लिया। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह फरीदाबाद के सेक्टर 12 हुडा ग्राउंड में 4 बजे पहुंचेंगे। अमित शाह की रैली की जानकारी देते हुए विपुल भाई ने बताया कि अमित शाह सभी प्रत्याशियों में जोश भरने का काम करेंगे। वही मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, जनता लड़ रही है और भारी बहुमत से हरियाणा में सरकार बनने जा रही है। वही राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से पूछा गया कि इस बार हरियाणा में पिछली बार 75 पार की तरह कोई धारा नहीं दिया गया है, तो उन्होंने कहा कि इस बार नारा हम नहीं दे रहे, कांग्रेस दे रही है और हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed