बीजेपी प्रत्याशी को बताई ग्रामीणों ने खराब सड़क की हालत, लौटे
City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद। बडखल विधानसभा से चुनावी प्रचार कर रहे भाजपा प्रत्याशी का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग उन्हें रास्ते से लौटते हुए न जाने को कहकर पैदल चलने को बोल रहे है, जिसके बावजूद भी वह लौट कर जाते नजर आ रहे है।
जानकारी के मुताबिक एक तरफ जहां प्रत्याशी चुनाव जीतने की जद्दोजहद करने में जुटे हुए हैं लोगों के बीच जाकर वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं कई प्रत्याशियों को लोगों का विरोध भी झेलना पड़ रहा है। फरीदाबाद के बड़खल विधानसभा में चुनावी प्रचार करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी उल्टे पैर लौट गए। रास्तें उनको रोक कर ग्रामीणों ने उन्हें सड़क की जर्जर हालत के बारे में बताया और सवाल पूछने लगे। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलखा वहीं से वापस लौट गए।
वीडियो में पुछे सवाल: नवादा गांव में करीब 12 बजे बड़खल विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलखा अपने एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे, डबुआ से नवादा की तरफ जाने वाले रास्ते पर पिछले काफी समय से नाली और सीवर का पानी भरा हुआ है। जिसकी शिकायत लोगों ने बहुत की लेकिन समाधान नहीं हो पाया। जब इस रास्ते से भाजपा के प्रत्याशी को वापस गाड़ी मोड़ते हुए देखा गया, तो उन्हें रोककर वहां की हकीकत बताने लगे। लोग उनसे कहने लगे कि वोट मांगने आए हैं तो आपको इसी रास्ते से निकलना पड़ेगा। गाड़ी वाले राजनीति नहीं चलेगी, एक बार इस गंदे पानी से निकलकर देखो, कैसे लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं और यह भी देखो कि पिछले 10 सालों में सिस्टम ने कितना काम किया और कितना विकास हुआ? लोग किस तरह से परेशान रहते हैं इस रास्ते से निकल कर। लोगों ने कहा कि जब आप इस पानी से निकलेंगे तो आपको भी पता चलेगा कि सिस्टम ने कितना काम किया है और सिस्टम ने कितना नहीं किया। गाड़ी में बैठकर राजनीति करना सही नहीं है। इतना सुनते ही भाजपा प्रत्याशी लोगों की विरोध की आशंका को भांपते हुए वहां से अपनी गाड़ी को मोड़ लिए और बैक करके वहां से चले गए। लोगों के द्वारा दिखाए गए विकास के कार्यों को देखकर भी वह अनदेखा करके लौट गए।
वायरल कर दी वीडियो: नवादा गांव के ही युवक ओमबीर, सोनू और विश्वास ने भाजपा प्रत्याशी को जाते देखा तो रोककर सवाल पूछने लगे और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह रास्ता 17 नंबर चुंगी से नवादा कॉलोनी-पाली-भाकरी-सेक्टर 49- सैनिक कॉलोनी और डबुआ कॉलोनी को जाता है। 400 मीटर की सड़क है जिस पर हमेशा गंदा पानी भरा रहता है। इस रास्ते से हजारों लोगों का आना-जाना रहता है।