पुलिस की लापरवाही से शहर में जुलूस से लग गया जाम
City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद। शहर की सड़कों पर सोमावार को मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर लोग प्रदेश के अलग-अलग हिस्से में कौमी सद्भावना जुलूस निकाल रहे हैं। ऐसा ही जुलूस शहर में भी निकाला गया। जिसमें करीब दो हजार लोग सम्मिलित हुए। जिसकी परमिशन भी लोगों ने ले रखी थी। लेकिन इस दौरान शहर के रास्ते जाम हो गए। परमिशन के बावजूद भी पुलिस जाम से लोगों को निजात दिलाने में नाकामयाब रही। हालांकि पुलिस ने मोर्चा संभालने की कोशिश जाम लगने के बाद की।
प्रशासन द्वारा पहले से निर्धारित था रास्ता: हार्डवेयर चौक से बाटा फ्लाईओवर से मथुरा रोड होते हुए नीलम फ्लाईओवर से नीलम बाटा रोड होते हुए जूलूस निकाला गया। जिससे सड़के जाम हो गई। इस जुलुस में करीब 2000 मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे। प्रशासन से इस जुलूस की परमिशन ले रखी थी। लेकिन पुलिस की व्यवस्था न होने के कारण शहर के चौक व चौराहे सहित रास्ते व फ्लाईओवर पर जाम की स्थिति पैदा हो गई, ऐसा ही शहर में देखने को मिला।