जांच के दौरान कवरिंग केंडिडेट के लिए दाखिल किए गए 3 आवेदन हुए रिजेक्ट
कुल 16 नामांकन पत्र हुए थे दाखिल,13 किए गए स्वीकृत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | विधान सभा चुनाव के दरम्यान शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। चुनावी आब्जर्वर 2012 बैच के आईएएस, आंध्रप्रदेश कैडर के अधिकारी गिरीशा पीएस की उपस्थित में रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अमित कुमार व एआरओ तहसीलदार संजीव नागर द्वारा सभी 16 आवेदनों की जांच-पडताल की गई। जिसमें दो उम्मीद्वारों के नामाकन पत्रों के सत्यापन को लेकर आॅब्जेक्सन लगाया गया। जिस पर बार एसोसएशन के प्रधान की ओर से सही सत्यापन होने की पुष्टि की गई। जांच में सभी नामांकन सही मिले। जांच के समय आवेदनकर्ता उपस्थित रहे। रिटर्निंग अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि कवरिंग केंडीडेट अभिमन्यू राव,मनीता सिंह, सम्राट यादव के आवेदन रिजेक्ट किए गए। 13 आवेदन के मुकाबले 11 केंडीडेट के पर्चे सही पाए गए। इनमें आरती राव के दो मल्टीपल आवेदन शामिल थे जो सही पाए गए। इस मौके पर नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग््गल सहित कर्मचारी उपस्थित थे।